इस फिल्म से कॉमेडियन कपिल शर्मा कर रहे हैं धमाकेदार वापसी, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुद किया ऐलान

0

पिछले कुछ दिनों से टीवी जगत से गायब चल रहें बॉलीवुड अभिनेता और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा बहुत जल्द ही एक फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर बड़े परदे पर वापसी कर रहे हैं। इस बात का खुलासा कपिल शर्मा ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है।

file photo

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सोमवार(10 सितंबर) को अपनी धमाकेदार वापसी की घोषणा करते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया। कपिल ने अपनी नई पंजाबी फिल्म ‘सन ऑफ मनजीत सिंह (Son Of Manjeet Singh)’ का पोस्टर रिलीज किया, कपिल इस फिल्म में बतौर प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं।

विक्रम ग्रोवर के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म 12 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे कपिल शर्मा और सुमीत सिंह के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में कॉमेडियन-एक्टर गुरप्रीत गुगी और विक्रम ग्रोवर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।

बता दें कि हाल ही में ऐसी खबरें आई थी कि कपिल जल्द ही कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के साथ टीवी पर दोबारा वापसी करने वाले हैं। ख़बरों के मुताबिक, कपिल शर्मा अक्टूबर में टीवी पर नए शो के साथ धमाकेदार वापसी कर सकते हैं।

गौरतलब है कि अपने साथी कलाकार सुनील ग्रोवर से झगड़े के बाद उनके हिट शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की टीआरपी बुरी तरह से गिर गई थी, जिसकी वजह से शो बंद हो गया। जिसके कुछ दिनों बाद कपिल शर्मा सोनी टेलीविजन पर ‘द फैमिली टाइम विद कपिल’ के बाद छोटे परदे पर नजर नहीं आए थे। लेकिन कपिल के यह नया शो महज 3 से 4 एपिसोड ही टेलीकास्‍ट हो सके और फिर यह शो बंद हो गया था।

बता दें कि, कपिल शर्मा छोटे परदे के बड़े स्टार हैं कपिल ने मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया से भी खासी दूरी बना ली थी। इसके बाद कपिल की निजी जिंदगी भी काफी विवादों में रही। फिलहाल अब उम्मीद जताई जा रही है कि कपिल टीवी पर भी जल्द ही वापस आएंगे।

Previous articleपेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों की सच्चाई बताने के चक्कर में बुरी फंसी BJP, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल
Next articleतेलंगाना में दर्दनाक हादसा, बस खाई में गिरने से बच्चों और महिलाओं समेत 52 यात्रियों की मौत, कई घायल