पाकिस्तानी कलाकार फ़वाद खान पर विवाद के बाद,अब कॉफी विद करण के पहले गेस्‍ट होंगे शाहरुख और आलिया

0

कॉफी विद करण लौट रहा है और शो के पहले गेस्‍ट होंगे शाहरुख खान। उनके साथ आलिया भट्ट भी नजर आएंगी। ये दोनों जल्‍द ही फिल्‍म ‘डियर जिंदगी’ में भी नजर आएंगे।

करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में पहला गेस्ट कौन होगा, इसको लेकर पिछले काफी दिनों से अटकलें लगाई जा रही हैं। अब यह साफ हो गया है कि ‘कॉफी विद करण’ के फर्स्ट गेस्ट शाहरुख खान और आलिया भट्ट होंगे। शाहरुख ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया अपने फैन्स को दी है।

शाहरुख खान ट्वीट कर कहा, ‘कुछ दिन काम करना, काम करने जैसा नहीं लगता। कॉफी टीम का शुक्रिया जो उन्होंने मुझे बुलाया। आप लोगों का आने वाला सीजन सफल हो

गौरतलब है कि पहले खबरें आ रही थी कि इस बार करण जौहर के शो ‘कॉफ़ी विथ करण’ के सीजन 6 में पहले मेहमान पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान होंगे। चूंकि करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है और 6 नवंबर से शुरू होनेवाले इस शो में फ़वाद खान की एंट्री को फिल्म प्रमोशन के तौर पर देखा जा रहा था।

लेकिन उड़ी में हुए हमले के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ जो माहौल बना उसे देखते हुए शो में फ़वाद खान की एंट्री पर बैन लग गया। जिसके बाद एक बार फिर करण जौहर ने शाहरुख़ खान को बुलाया करण के इस शो में शाहरुख़ और आलिया एक साथ नज़र आयेंगे जहा वो अपनी फिल्म ‘डियर जिंदगी’ को प्रमोट करेंगे। वैसे करण जौहर भी एक लम्बे टाइम से अपने ट्विटर अकाउंट पर शाहरुख़ खान और आलिया भट्ट की इस फिल्म को प्रमोट कर रहे है

Previous articlePak mission staffer declared persona non-grata over espionage
Next articleKerala Hindu outfit leader, K P Sasikala, booked for hate speech