Coca Cola ने बयान जारी कर बात को साफ़ किया, कंपनी ने नहीं किया था सलमान खान को ‘थम्स अप’ के विज्ञापन से ड्राप

0

कोकाकोला ने एक बयान ज़ारी कर पूरी बात को साफ़ किया है। स्टेटमेंट के मुताबिक सलमान खान जिस टीवी शो यानि बिग बॉस के होस्ट हैं उस शो को कोकाकोला कंपनी के कॉम्पीटिटर यानी एप्पी फ़िज़ स्पोंसर कर रहे हैं। शो में उस ड्रिंक का काफी प्रमोशन किया जा रहा है। ऐसे में कोकाकोला को ये बात रास नहीं आई।

जब सलमान उनके ब्रांडएम्बेसडर हैं तो वो किसी और ड्रिंक का चेहरा डायरेक्टली या इनडायरेक्टली कैसे बन सकते। और इसीलिए उन्होंने सलमान के साथ डील को ख़त्म करने का फैसला लिया है।

 

पहले कहा जा रहा था की सलमान खान के हाँथ से ये करोड़ो का कॉन्ट्रैक्ट इसलिए निकला क्योंकि उन्होंने पाकिस्तानी एक्टर्स के सपोर्ट में स्टेटमेंट दिया था।

Previous articlePrivate banks ask customers to change ATM PINs after security breach
Next articleNew Hizbul video reminds of Burhan Wani, militants seen hugging and laughing in orchard