दिल्ली की विशेष अदालत ने कोल आवंटन में हुए भ्रष्टाचार के मामले में सुनवाई करते हुए पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता, संयुक्त सचिव, केएसएससपीएल और उसके एमडी पीके अहलूवालिया को आपराधिक दोषी पाया है।
file photoविशेष अदालत ने केएशएसपीएल को मध्यप्रदेश में रुद्रपुर कोयला ब्लॉक आवंटन में धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का दोषी पाया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में कोर्ट के ट्रायल का सामना कर रहे चार्टर्ड अकाउंटेंट अमित गोयल को अदालत ने सभी आरोपों से मुक्त कर दिया है।
They have been also found guilty by Delhi Court of cheating & corruption for role in allocation of Rudrapur coal block to KSSPL in MP
— ANI (@ANI) May 19, 2017
गौरतलब है कि, एचसी गुप्ता यूपीए सरकार में 2006 से 2008 के बीच कोयला सचिव थे। कोयला खादनों के आवंटन पर नजर रखने वाली स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन के रूप में काम करते हुए उन पर आरोप लगा कि उन्होंने निलामी के लिए पारदर्शिता का पालन नहीं किया और जिसके चलते करोड़ों का नुकसान किया।