कोयला घोटाला मामले में पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता सहित 3 दोषी करार

0

दिल्ली की विशेष अदालत ने कोल आवंटन में हुए भ्रष्टाचार के मामले में सुनवाई करते हुए पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता, संयुक्त सचिव, केएसएससपीएल और उसके एमडी पीके अहलूवालिया को आपराधिक दोषी पाया है।

file photo

विशेष अदालत ने केएशएसपीएल को मध्यप्रदेश में रुद्रपुर कोयला ब्लॉक आवंटन में धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का दोषी पाया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में कोर्ट के ट्रायल का सामना कर रहे चार्टर्ड अकाउंटेंट अमित गोयल को अदालत ने सभी आरोपों से मुक्त कर दिया है।

गौरतलब है कि, एचसी गुप्ता यूपीए सरकार में 2006 से 2008 के बीच कोयला सचिव थे। कोयला खादनों के आवंटन पर नजर रखने वाली स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन के रूप में काम करते हुए उन पर आरोप लगा कि उन्होंने निलामी के लिए पारदर्शिता का पालन नहीं किया और जिसके चलते करोड़ों का नुकसान किया।

Previous articleFormer coal secy H C Gupta convicted in a coal scam case
Next articleGoa government urges Centre to ban LEDs, bull trawling for fishing