गोरखपुर: CM योगी के भाषण से पहले ही बारिश के चलते टूटकर गिरा टेंट

0

गुरुवार(21 सितंबर) को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जिस वक्त मुख्यमंत्री गोरखपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे तो भारी बारिश के चलते उनके कार्यक्रम के लिए बने टेंट का एक हिस्सा टूटकर गिर गया। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम के मंच पर ही बैठे थे। इस हादसे में गनीमत यह थी जिस यह हादसा दूसरे कोने में हुआ जिसके चलते किसी को चोट नहीं आई है।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर हैं। गोरखपुर के बाद मुख्यमंत्री शुक्रवार को वाराणसी रवाना हो जाएंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचने वाले हैं।

Previous articleAnother journalist in Tripura killed, will this case be left unresolved as well?
Next articleलौट आई वाहियात गाने बनाने वाली ढिंचैक पूजा, कर रही है पैसों की मांग