उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार (30 मार्च) को गाजियाबाद पहुंचकर एन एच 24 यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन तक देश की सबसे लंबी छह लेन वाले हिंडन एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया। यूपी गेट से सीधे राजनगर एक्सटेंशन को जोड़ने वाली 10.3 किलोमीटर लंबी इस सड़क के चलते अब गाजियाबाद से दिल्ली आने-जाने वाले लोगों का सफर काफी आसान हो जाएगा।
PHOTO: अमर उजालावहीं इससे रोड की वजह से दिल्ली से मेरठ, मुरादनगर और मोदीनगर जाने वाले लोगों को भी काफी आसानी होगी। इस एलिवेटेड रोड का निर्माण नवंबर 2014 में शुरू हुआ था। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने 1147.60 करोड़ की लागत से निर्माण कराया है। प्राधिकरण का दावा है कि सिंगल पिलर पर बनी छह लेन की यह एलिवेटेड रोड देश में सबसे लंबी है।
‘राम-राम जपना पराया काम अपना’
वहीं, इस पर सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक कैंपेनिंग चालू है। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर CM योगी पर चुटकी ली है। अखिलेश ने लिखा है ‘राम राम जपना पराया काम अपना’। दरअसल, अखिलेश ने योगी पर हमला करने के लिए वर्ष 2016 में किए अपने एक पुराने ट्वीट की भी मदद ली है।
राम राम जपना पराया काम अपना https://t.co/3HVTEgESvg
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 30, 2018
12 अगस्त 2016 को अखिलेश ने एक ट्वीट कर बताया था कि गाजियाबाद में ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए 9 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड का काम तेजी चल रहा है और जल्द ही पूरा हो जाएगा। इसके साथ उन्होंने सड़क की तस्वीरें भी शेयर की थीं। बता दें कि इस रोड़ पर वर्ष 2014 में काम शुरू हुआ था। उस समय अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री थे।
To help ease traffic in Ghaziabad we commissioned this elevated road which is over 9kms long and completing fast. pic.twitter.com/0IGbji8boj
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 12, 2016
लोगों ने अखिलेश को दिया धन्यवाद
सपा प्रमुख के इस ट्वीट के बाद बड़ी संख्या में लोग ट्विटर पर ट्वीट कर अखिलेश यादव को धन्यवाद देने लगे। आलम यह हुआ कि ट्विटर पर #GhaziabadThanksAkhilesh हैशटैग नंबर वन ट्रेंड करने लगा। इस हैशटैग के जरिए भारी संख्या में लोगों ने पूर्व सीएम को धन्यवाद दिया है।
एक ट्विटर यूजर साद खान लिखा है, ‘काम हमारा, नाम तुम्हारा नहीं चलेगा।’ इस पोस्ट के साथ ट्वीट किए गए कार्ड में लिखा है, ‘एलिवेटेड रोड का निर्माण यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कराया था। एलिवेटेड रोड पिछले एक साल से बनकर तैयार है।’
#GhaziabadThanksAkhilesh
काम हमारा नाम तुम्हारा
नही चले ग pic.twitter.com/XyuZPQ5wQ8— Saad Khan (@saadupbsb) March 30, 2018
वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है, ‘बीजेपी का नारा है, जो तेरा है वो अब मेरा है. राम नाम जपना, पराया काम अपना।’ इसके अलावा काफी संख्या में ट्विटर यूजर्स ने अखिलेश को ट्वीट कर धन्यवाद दे रहे हैं।
भाजपा का नारा , जो तेरा है अब वो मेरा है – राम राम जपना पराया काम अपना । #GhaziabadThanksAkhilesh pic.twitter.com/GE5kO3WgrR
— भूतपूर्व संघी (@SanghiLeDubega) March 30, 2018
https://twitter.com/sanjayp33862979/status/979599001103167488?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.thequint.com%2Fnews%2Findia%2Fcm-yogi-inaugurate-elevated-road-in-ghaziabad-social-media-thanks-to-akhilesh&tfw_site=undefined
https://twitter.com/saumya_sweety/status/979618988824002560
गोदी मीडिया को ये कहने में "गाज़ियाबाद को योगी का तोहफा" थोड़ा भी शर्म नही आ रही है!
सही मानो में इसका पूरा श्रेय भैया @yadavakhilesh जी को जाना चाहिए।#GhaziabadThanksAkhilesh pic.twitter.com/TeywQeQ4x3— ठाए-ठाए प्रदेश⏺ (@samajwadi_) March 30, 2018
https://twitter.com/sanjayp33862979/status/979598906282557442?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.thequint.com%2Fnews%2Findia%2Fcm-yogi-inaugurate-elevated-road-in-ghaziabad-social-media-thanks-to-akhilesh&tfw_site=undefined
उत्तर प्रदेश की तरक्की चींख-चींख के कह रही है…..
बस सुन लो दुश्मनों खोल के कान…
अखिलेश भइया ही है.. उत्तर प्रदेश के टीपू सुल्तान।#GhaziabadThanksAkhilesh
राम राम जपना पराया काम अपना@pankhuripathak @anil100y @juhiesingh @SPDigitalForce @akhilesh4people @GhanshyamTiwa pic.twitter.com/cjCuxm3G2n— अमित यादव (@amitydvsp) March 30, 2018
#ISupportAkhilesh
राम राम जपना पराया धन अपना
बाबा जी बस आप @yadavakhilesh भैया जी के काम का फीता ही काटिये आप के बस का कुछ नही है।#GhaziabadThanksAkhilesh pic.twitter.com/eeqaKxXOxx— susheel yadav {अखिलेशियन} (@yadavsusheelA2Y) March 30, 2018
आज फिर याद कर रही है जनता अपना वो नेता जिसने दिया है सच में उनको गाजियाबाद एलिवेटेड रोड का तोहफा।
देश की जनता आज फिर मांन रही हैं कि आपका काम बोलता है और इन भाजपा वालों का कारनामा,
इनका तो काम बस यही है:- राम राम जपना पराया काम अपना।@yadavakhilesh#GhaziabadThanksAkhilesh pic.twitter.com/8Nw2cNnLuA— Mohit Yadav (@Mohityadav4708) March 30, 2018
CM योगी ने कई अन्य परियोजनाओं का किया शिलान्यास
समाचार एजेंसी वार्ता के मुताबिक इस मौके पर सीएम योगी ने 1791 करोड़ रूपये की लागत से तैयार होने वालों कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में 131 करोड़ की लागत की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मधुबन- बापूधाम आवास योजना में 856 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण एवं विकास कार्य, 124 एकीकृत उर्जा विकास योजना, 40 करोड़ को लागत से दिल्ली यमुनोत्री मार्ग से 18 किलोमीटर से दुरी पखजूरी पुश्ता मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य, 16.90 करोड़ की लागत से अक्षय कुमार द्वारा डे मील हेतु केंद्रीय किचन धर का निर्माण/ स्थापना शामिल है।
इसके अलावा 16.53 करोड़ की लागत से ग्राम सिरोरा सलेमपुर में हिंडन नदी पर आरसीसी पुल का निर्माण, 8 करोड़ की लागत से हिंडन एयर फोर्स स्टेशन से आईटीएस टी पाइंट तक सड़क का सुधार कार्य, 6 करोड़ की लागत से गाजियाबाद शहर के अंतर्गत बनी प्राचीन गेटों का पूरा रेनोगेशन एवं फसाड़ लाइटिंग प्राधिकरण एवं कलेक्ट्रेट भवन के फसाड़ लाइनिंग का कार्य, 5.30 करोड़ की लागत से राजेंद्र नगर में लोहिया पार्क के पास आरसीसी नाली का निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया।
वहीं 5 करोड़ की इलाहाबाद से सिटी फॉरेस्ट का जीणोद्धार का कार्य और 48,00,000 रुपए की लागत से नगर पालिका मोदीनगर इलाके में ग्राम बेगमाबाद बुढ़ाना में गौशाला एवं आवारा पशु आश्रय स्थल का निर्माण कार्य आदि शामिल हैं।
इस अवसर पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह, केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री सतपाल सिंह, उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, परिवहन एवं राज्य मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह, खाद्य एवं रसद आपूर्ति राज्य मंत्री अतुल गर्ग तथा कई अन्य नेता भी मौजूद थे।