‘जवानों की दलाली’ वाले बयान को लेकर केजरीवाल ने की राहुल गांधी की निंदा कहा- सेना के साथ खड़े रहने का है समय, सुरक्षा पर राजनीति ना हो

0

दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी ने हमारे जवानों के लिए जो भी कहा है मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं।

इस मामले में हम सब लोगों को एक साथ होना चाहिए। ऐसे शब्द(दलाली) राहुल गांधी को इस्तेमाल नहीं करने चाहिए थे। यह समय हमारे लिए एकजुट रहने और आर्मी के साथ खड़े रहने का है।’ गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को पीएम मोदी पर हमला करते हुए बोला था कि पीएम मोदी जवानों के खून से ‘दलाली’ कर रहे हैं।

Previous articleजानिए कैसे अरनब गोस्वामी के बॉस ने ही अरनब का किया “सर्जिकल सट्राइक”
Next articleSupport surgical strikes but not use of Army in political posters, propaganda: Rahul Gandhi