राजधानी पश्चिम दिल्ली में शुक्रवार शाम दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के सीवर गड्ढे की सफाई करते हुए जहरीली गैस की वजह से एक 37 वर्षीय अनिल नाम के सफाईकर्मी की मृत्यु हो गई। सीवर करीब 20 फीट गहरा था और कमजोर रस्सी के सहारे अनिल को सफाई के लिए उतारा गया था। गड्ढे में उतरने के बाद रस्सी टूट गई और अनिल सीवर में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोप है कि अनिल को किसी तरह के सेफ्टी उपकरण नहीं दिए गए थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सतबीर काला नाम के स्थानीय शख्स ने अनिल को सीवर की सफाई के लिए उतारा था। उस वक्त वहां मौजूद लोगों ने शख्स को बार-बार मना किया था कि रस्सी कमजोर है। इसलिए इसके सहारे अनिल को सीवर में मत उतारो। लेकिन काला अपने पर अड़ा रहा, जिसके बाद अनिल सीवर में उतर गया। उसके उतरने के बाद रस्सी टूट गई और वह सीवर में गिर गया। बाद में अनिल को निकालने की कोशिश हुई लेकिन सफलता नहीं मिली।
बाद में फायर बिग्रेड की गाड़ी से उसे निकाला गया। इमरजेंसी में उसे डीडीयू ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस ठेकेदार ने अनिल को सीवर को साफ करने के लिए बुलाया था रविवार शाम को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सीवेज पाइप के अंदर कई सफाईकर्मियों की मौत का मामला सामने आ चुका है।
अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पर घंटों बैठा रहा परिवार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनिल का करीब तीन से चार साल का मासूम बेटा निमोनिया से ग्रस्त है। मृतक अनिल के परिवार अपनी पत्नी रानी और तीन बच्चे (11, 7 और 3-4 साल) हैं, जो एक डाबड़ी में दबरी एक्सटेंशन में एक किराए के कमरे में रहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अनिल की पत्नी अपने तीनों बच्चों के साथ राजधानी स्थित एक श्मशान घाट में मदद के लिए काफी समय तक बैठे रहे, क्योंकि उनके पास अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं थे।
बच्चे की भावुक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
इस बीच सोशल मीडिया पर अनिल के बेटे की एक तस्वीर वायरल हो गई है। यह तस्वीर इतनी भावुक है कि सोशल मीडिया पर कई पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और बॉलीवुड अभिनेताओं ने शेयर कर परिवार को मदद करने की गुहार लगा रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई और अभिनेता मनोज वाजपेयी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस खबर को शेयर कर परिवार को आर्थिक मदद के लिए गुजारिश किए हैं।
Do help! https://t.co/Rnhq5OZOyE
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) September 17, 2018
The boy walked up to his father's body at a crematorium, moved the sheet from the face, held the cheeks with both hands, just said 'papa' & began sobbing.
The man was yet another poor labourer who died in a Delhi sewer on Friday. Family did not have money even for cremating him. pic.twitter.com/4nOWD9Aial
— Shiv Sunny (@shivsunny) September 17, 2018
Bank account details for those wanting to help the family.
Account number: 67338378299
Customer: Gaurav (account operated by Rani)
IFSC Code: SBTR0000837
Bank: State Bank of Travancore
Branch: JanakpuriAccount is managed by the boy's mother.
— Shiv Sunny (@shivsunny) September 17, 2018
It’s a national shame that in 2018 humans still have to go into sewers with no protective clothing. At the last Cleanathon joined @SrBachchan in pledging to keep fighting till this is eradicated. Pls help with your ideas and suggestions. https://t.co/hBMLW7fSjw
— Vikram Chandra (@vikramchandra) September 17, 2018
Show your big heart friends. Here is @Ketto link where you can help the family. W/ @udayfoundation @misskaul @shivaniwrites @soniandtv @GargiRawat https://t.co/L32HoJjLim
— Rahul Verma (@rahulverma08) September 17, 2018
Plz donate and spread the word. https://t.co/q3ukaLZwBp
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) September 17, 2018
Guys , some one setup the account on Ketto and looks like a lot of Love for the family. Please do contribute in whatever little way and spread the message https://t.co/jqtfjh4oNL
— Gunners Forward (@Gunners_Forward) September 17, 2018