मशीनों से दिल्ली को स्वच्छ बनाने का नमूना दिखाया केजरीवाल सरकार ने

0

दिल्ली में भले ही केजरीवाल सरकार निगम चुनावों में अपना परचम नहीं लहरा सकी हो लेकिन दिल्ली को स्वच्छ बनाने की मुहिम में दिल्ली सरकार नए प्रयोगों को अमल में ला रही है।

निगम चुनावों से पूर्व दिल्ली की सफाई के बारें में बोलते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था कि पिछले दस साल में बीजेपी शासित एमसीडी ने दिल्ली को कूड़ाघर और बीमारियों के शहर में तब्दील कर दिया है। पूरी दिल्ली में डेंगू- चिकनगुनिया को फैला दिया है और कुछ लोग तो बीजेपी को डेंगू-चिकनगुनिया वाली पार्टी भी कहने लगे हैं।

उनका ये बयान सुर्खियों में आ गया था। दिल्ली में अब स्वच्छता की मुहिम को आधुनिक तरीके से करने के लिए दिल्ली सरकार ने मशीनों से सफाई करने के नमूने का वीडियो दिखाया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार से गाड़ियां सड़कों पर झाड़ू लगाने का काम कर रही है। विधानसभा इलाके में सड़क के दोनों तरह सड़कों पर इस तरह से सफाई करते हुए इन मशीनों को देखा जा सकता है।

Previous articleआजम खान ने दी UN जाने की धमकी, कहा- मुसलमानों का उत्पीड़न बंद करें अन्यथा अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे मोदी
Next articleSTF की छापेमारी के बाद हड़ताल पर गए पेट्रोल पंप मालिक, जहां-तहां भटक रहे हैं लोग