नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली के सीलमपुर, जाफराबाद में हिंसक प्रदर्शन, बसों पर पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

0

देश की राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके और जाफराबाद इलाके में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने विरोध के दौरान पथराव भी किया। दो से तीन DTC की बसों में तोड़फोड़ की गई है। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे।

दिल्ली

इलाके में तनाव बढ़ता देखकर वेलकम, जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। इन स्टेशनों पर मेट्रो नहीं रुकेगी। सीलमपुर और गोकुलपुर के एंट्री और एक्जिट गेट भी बंद कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों का मार्च सीलमपुर से शुरू हुआ था जो जाफराबाद इलाके में पहुंचकर हिंसक हो गया।

इलाके में प्रदर्शन के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अडवाइजरी जारी की है। सीलमपुर से जाफराबाद जानेवाली 66 फीट रोड पर आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 1 घंटे से ज्यादा वक्त से प्रदर्शनकारी लगातार बवाल कर रहे हैं। इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है।

बता दें कि, रविवार को जामिया में भी नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन हिंसक हो गया था। इसके बाद पुलिस को भी बल प्रयोग करना पड़ा। दिल्ली पुलिस का आज एक विडियो भी जारी किया गया है जिसमें पुलिस पत्थरबाजी नहीं करने की अपील जामिया प्रदर्शन के दौरान कर रही है।

Previous articleप्रशांत किशोर ने पूछा- ‘जो हिंसा पुलिस ने जामिया के अंदर छात्रों पर किया, उनपर कार्यवाही कौन करेगा?’
Next articleWATCH! With Nita Ambani in audience, Anand Piramal and Isha Ambani set stage on fire with Shloka Mehta and Akash Ambani