चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) दीपक मिश्रा के खिलाफ ‘चयनात्मक’ तरीके से मामलों के आवंटन और कुछ न्यायिक आदेशों को लेकर एक तरह से उनके खिलाफ ‘बगावत’ करने वाले सुप्रीम कोर्ट के 4 वरिष्ठ न्यायाधीशों में से एक न्यायमूर्ति रंजन गोगोई देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे।
(Reuters Photo)वर्तमान सीजेआई दीपक मिश्रा उनके नाम की सिफारिश कर दी है। सूत्रों का कहना है कि जस्टिस गोगोई 3 अक्टूबर को शपथ ले सकते हैं। उनका कार्यकाल 17 नवंबर 2019 तक रहेगा। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। मौजूदा CJI पर ही अपना उत्तराधिकारी तय करने का दायित्व होता है।
आपको बता दें कि वर्तमान मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा इस साल 2 अक्टूबर को रिटायर होने वाले हैं। गौरतलब है कि जस्टिस रंजन गोगोई, एमबी लोकुर और कुरियन जोसेफ के साथ मिलकर पिछले दिनों रिटायर हुए जस्टिस चेलमेश्वर ने कुछ मामलों के चुनिंदा आवंटन पर सवाल उठाए थे।
12 जनवरी को चार जजों की प्रेस कॉन्फेंस की घटना सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार हुई थी।