लोकसभा चुनाव 2019: PM मोदी और अमित शाह सहित कई मंत्री बने ‘चौकीदार’, BJP नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने ट्विटर पर बदला नाम

0

लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आक्रामक अंदाज में प्रचार शुरू कर दिया है। एक तरह जहां राफेल सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी हर सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘चौकीदार चोर है’ का नारा लगवा रहे हैं। वहीं, शनिवार को पीएम मोदी ने भी एक वीडियो जारी कर ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान की शुरूआत करते हुए राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दिया।

इस बीच अब प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर भी अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द जोड़ लिया है। ट्विटर पर अब उनका नाम ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ हो गया है। दरअसल, 2014 लोकसभा चुनाव में ‘चायवाला’ के बाद 2019 में बीजेपी ‘चौकीदार’ शब्द को भुनाने में जुट गई है। इससे पहले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने चुनाव प्रचार को धार देते हुए ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान शुरू किया था।

इसी क्रम में चौकीदार अभियान की शुरूआत करने के एक दिन बाद रविवार (17 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर अपना नाम बदल लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर बदला अपना नाम बदलकर ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ कर दिया है। इसके तुरंत बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्विटर हैंडल पर अपना नाम बदलकर ‘चौकीदार अमित शाह’ कर लिया।

अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जिसने स्वच्छता को संस्कार बनाया, वो चौकीदार है।’

मोदी-शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, रेल मंत्री रहे मुकुल रॉय और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा सहित बीजेपी के कई और वरिष्ठ नेताओं व केंद्रीय मंत्रियों ने भी अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द जोड़ लिया है। इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने एक वीडियो के जरिए कहा कि भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराइयों से लड़ने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है। भारत के विकास के लिए कड़ी मेहनत करने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “आपका चौकीदार दृढ़ता के साथ खड़ा है और राष्ट्र की सेवा कर रहा है। लेकिन, मैं अकेला नहीं हूं। हर कोई जो भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है, वह चौकीदार है। भारत की प्रगति के लिए हर कोई कड़ी मेहनत कर रहा है।”

दरअसल, राजनीतिक जानकारों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के तंज ‘चौकीदार चोर है’ के जवाब में ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान शुरू किया है। बीजेपी द्वारा इस अभियान को राहुल गांधी के तंज के जवाब में शुरू किया गया है, जैसा कि 2014 में पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर के ‘चायवाले’ तंज का आक्रामक तरीके से जवाब दिया था।

 

Previous articleVIDEO: जब प्रोटोकॉल तोड़ ‘वृक्ष माता’ ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दिया आशीर्वाद, वीडियो वायरल
Next articleSambit Patra loses cool on new ‘MODI’ acronym, India TV says Modi is India’s ‘aan, baan and shaan’