केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार और बदलाब को लेकर बैठकों का दौर लगातार जारी है। इस बीच, इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि, जद(यू) और लोक जनशक्ति पार्टी से कौन मंत्री बनेगा इस पर भी सियासत तेज हो गई है। ख़बरों के मुताबिक, चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस को केंद्रीय मंत्री का पद मिल सकता है। इस ख़बर के सामने आते ही इस मामले पर चिराग ने भी अपनी प्रतिक्रियां दी है।
फाइल फोटो: सोशल मीडियासमाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, चिराग पासवान ने कहा कि, “उन्हें (पशुपति पारस) लोजपा कोटे से केंद्रीय मंत्री बनाना संभव नहीं है क्योंकि पार्टी के कार्यकारी बोर्ड ने उन्हें निष्कासित कर दिया है। मैंने पीएम को पत्र के माध्यम से सूचित किया है। अगर उन्हें मेरी पार्टी का सांसद नियुक्त किया गया तो मैं कोर्ट जाऊंगा।”
इसके साथ ही चिराग ने आगे कहा कि, “निर्दलीय सांसद या जदयू से मंत्री बने तो कोई दिक्कत नहीं। मेरे विचार से इस सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है। जदयू के नेता प्रार्थना करें कि मंत्रिमंडल विस्तार न हो, नहीं तो जदयू में पहली टूट-फूट यहीं से शुरू होगी।”
Mark my words, the countdown of this government has begun. JDU politicians should pray that the Cabinet expansion does not take place otherwise the first breakdown will occur in JDU: LJP leader Chirag Paswan
— ANI (@ANI) July 6, 2021
गौरतलब है कि, पिछले कुछ दिनों से लगातार मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर क़यास लगाए जा रहे हैं जिनमें कहा जा रहा है कि इसी सप्ताह विस्तार किया जा सकता है। जेडीयू के अध्यक्ष आरसीपी सिंह इसी बीच दिल्ली के दौरे पर गए हैं जिसके बाद ये अटकलें लगने लगीं कि उनकी पार्टी को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।