चीनी मीडिया का दावा- पिछले साल गलवान घाटी में PLA ने पकड़े थे घायल भारतीय सैनिक, वीडियो देख केंद्र सरकार पर जमकर भड़के BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी; मोदी सरकार को बताया ‘बेरहम’

0

पिछले साल मई से भारत और चीन की सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख की सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता रहा, दोनों देशों की सेनाओं के बीच संघर्ष की खबरें भी सामने आती रही। हिंसक झड़प में भारतीय सैनिक भी शहीद हुए। इसके बाद दोनों देशों के बीच बातचीत का दौर चलता रहा लेकिन सीमा पर से सेना पीछे करने को लेकर ठोस समाधान नहीं निकाला जा सका है। इस बीच, चीनी मीडिया की तरफ से एक वीडियो जारी कर दावा किया गया है कि पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने गलवान घाटी में संघर्ष के दौरान घायल हुए कुछ भारतीय सैनिकों को पकड़ा था। वीडियो में चीनी सैनिक कुछ सैनिकों को पकड़कर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, यह वीडियो सामने आने के बाद भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा।

गलवान घाटी

इस वायरल वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए Shen Shiwei ने लिखा, “अब सोशल मीडिया पर चीनी पीएलए द्वारा पकड़े गए घायल भारतीय सैनिकों का एक वीडियो सामने आया है। पिछले साल गलवान घाटी में? उस समय, भारतीय सैनिकों ने आम सहमति का उल्लंघन किया और चीनी सेना के जवानों के खिलाफ भड़काऊ हमले शुरू किए, जिससे गंभीर शारीरिक संघर्ष हुए।”

यह वीडियो सामने आने के बाद मोदी सरकार सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई, लोग मांग करने लगे कि सरकार को इस मामले में अपना बयान जारी करना चाहिए। वहीं, इस मामले पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुप्पी को लेकर भी लोगों ने सवाल उठाना शुरु कर दिया।

अशोक कुमार पाण्डेय ने अपने ट्वीट में लिखा, “चीन वीडियो जारी करता है भारतीय सैनिकों की गिरफ़्तारी का। लेकिन सावरकर पर ज्ञान देने वाले रक्षा मंत्री चुप रहते हैं। सबको व्हाट्सप्प मंत्रालय ही दे दिया गया हो जैसे।”

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “ओ भाई, कड़ी निंदा मंत्री राजनाथ सिंह ने तो इस तरफ देखा भी नही.. सैनिकों की हालत से दिख रहा है कि इनको बुरी तरह तोड़ा गया है, चल भी नहीं पा रहे हैं ठीक से. @PMOIndia तो हुक्म का गुलाम है।” इस यूजर ने अपने ट्वीट में भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी और राहुल गांधी को भी टैग किया।

वहीं, इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियां देते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार पुर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “प्रमाणित हो तो भयानक नजारा है और मोदी सरकार बेरहम है। मोदी सरकार ने गलवान युद्ध में मारे गए लोगों के लिए कोई राजकीय सम्मान समारोह क्यों नहीं दिया? पुलवाना में सीआरपीएफ जवानों की अयुद्ध मौत [उन्हें ले जा रही बस उड़ा दी गई] के लिए देशव्यापी शोक था।”

फिलहाल सामने आए इस वीडियो की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि ये कब का और कहां का है। लेकिन चीनी मीडिया द्वारा इसको गलवान घाटी से जोड़कर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस वायरल वीडियो को लेकर भारत सरकार या फिर सेना की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

Previous article“If authenticated…Modi government is heartless”: Subramanian Swamy explodes in anger after video of Indian soldiers being tortured by Chinese goes viral
Next article“Doctor of piles with fake degree”: Video of Maharashtra minister Nawab Malik, who exposed NCB in Aryan Khan case, lashing out at Sambit Patra in TV debate goes viral