चीन में एक स्कूल के गेट पर धमाके की खबर आई, इस धमाके में 7 की मौत और 59 लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई हैं। बताया गया कि धमाका पूर्वी चीन के हिस्से में हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत में चीन के एक नर्सरी स्कूल में हुए जोरदार धमाके सात लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि विस्फोट इतना घातक था कि इसमें अभी तक 59 लोगों के घायल होने की बात कहीं गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये धमाका शाम को 4.50 बजे हुआ। इसमें कई लोगों के हताहत होने की आशंका है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने ज़ुझाउ शहर के आपातकालीन कार्यालय का हवाला देते हुए कहा कि विस्फोट दोपहर में उस वक्त हुआ, जब बच्चे स्कूल से निकल रहे थे।
फेंगिशयान काउंटी में पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने एएफपी से कहा कि विस्फोट के कारणों का पता चलाया जा रहा है। हालांकि ग्लोबल टाइम्स और चाइना यूथ डेली अखबारों ने गवाहों के हवाले से कहा कि खाने-पीने के एक स्टाल पर गैस सिलेंडर फटा।