छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहें इस वीडियो में कवासी लखमा बता रहे हैं कि उन्होंने एक छात्र को बड़ा नेता बनने के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का कॉलर पकड़ने की सीख दी थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र के विधायक कवासी लखमा ने इस महीने की 5 तारीख को सुकमा जिले के एक स्कूल में शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद विद्यार्थियों के सामने कुछ दिनों पहले हुई एक घटना के बारे में बताया था। सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में लखमा एक स्कूल में कुछ छात्र और कांग्रेस नेता बैठे हुए दिख रहे हैं।
बच्चों के साथ बातचीत के दौरान वह एक किस्सा सुनाते हैं कि कुछ दिनों पहले जब एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया थे तब उन्होंने एक छात्र से पूछा कि तुम क्या बनना चाहते हो। छात्र ने कहा था कि वह नेता बनना चाहता है। लखमा ने बताया कि जब छात्र ने उनसे (लखमा से) पूछा कि बड़े नेता बनने के लिए क्या करना चाहिए तब उन्होंने कहा कि कलेक्टर का या एसपी का कॉलर पकड़ो तब नेता बनोगे। इसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं।
लखमा सुकमा जिले की कोंटा सीट से पांच बार से विधायक चुने जा रहे हैं। वह कई दफा विवादास्पद बयान दे चुके हैं। वह अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते है।
To be a politician, hold the collar of SP-Collector Chhattisgarh minister's success mantra to students! @ndtvindia @bhupeshbaghel @drramansingh @BJP4CGState @INCChhattisgarh @IASassociation @IPS_Association @PoliceWaliPblic @DevenBhartiIPS @shailendranrb @dharamtiwari pic.twitter.com/2SQJ5MfZzJ
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) September 9, 2019
इस वीडियो को लेकर राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सरकार को घेरा है। पूर्व मंत्री और कुरूद क्षेत्र से भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर ने लखमा के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “आपको बधाई माननीय मुख्यमंत्री जी। आपके मंत्री कार्यपालिका के लिए अच्छे शब्द का उपयोग किये हैं। अच्छा ये होगा कि आप उन्हें कुरूद भेज दें। ताकि वे मेरे द्वारा जनता को समर्पित कार्यों का पुनः उद्घाटन कर सकें। इससे लोकतंत्र मजबूत होगा।”
आपको बधाई #माननीय_मुख्यमंत्री_जी
आपके मंत्री कार्यपालिका के लिए
अच्छे शब्द का उपयोग किये हैंअच्छा ये होगा
कि आप उन्हें कुरूद भेज दें
ताकि वे मेरे द्वारा जनता को
समर्पित कार्यों का पुनः उद्घाटन कर सकेंइससे लोकतंत्र मजबूत होगा
अइसे #गढ़बो_नवा_छत्तीसगढ़@bhupeshbaghel pic.twitter.com/7RCQ18aXut— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) September 9, 2019
रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीडियो के वायरल होने के बाद उन्होंने कहा कि उनके शब्दों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह अक्सर स्कूल और आश्रम शालाओं का दौरा करते रहते हैं और छात्रों से पूछते हैं कि उन्हें क्या बनना है। इस दौरान छात्रों ने उनसे पूछा कि उनके जैसे बड़े नेता बनने के लिए उन्हें क्या करना चाहिए। तब उन्होंने कहा कि वह अच्छे से पढ़ाई करे और जनता के मु्द्दों के लिए सड़क की लड़ाई लड़े और खूब मेहनत करे। उन्होंने कहा कि कलेक्टर और एसपी का कॉलर पकड़ने वाली बात सामने आ रही है वह पूरी तरह असत्य है। कहा गया था कि नेता बनने के लिए खूब मेहनत करनी पड़ती है।