छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल गिरफ्तार

0

कांग्रेस के दिग्गज नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ब्राह्मणों समुदय के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उनकी उनकी यह गिरफ्तारी हुई है।

नंद कुमार बघेल

नंदर कुमार बघेल पर एक विशेष समाज के खिलाफ विवादस्पद बयान देने को लेकर धार्मिक सौहाद्र बिगाड़ने का मामला दर्ज है। उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ रायपुर के डीडी नगर थाने में भारतीय दंड सहिंता 1860 की धारा 153 ए और 505 –एक (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पिता पर एफआईर दर्ज होने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में मेरी जिम्मेदारी बनती है कि समाज में सामाजिक समरसता बना रहे। अगर कोई इसे खंडित करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। बघेल ने कहा था कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।

Previous articleपंजशीर घाटी की लड़ाई पर फर्जी खबर चलाने को लेकर टाइम्स नाउ और नविका कुमार का ट्विटर पर उड़ा मजाक, यूजर्स ने अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी पर भी साधा निशाना; यूके स्थित न्यूज प्लेटफॉर्म ने भारतीय टीवी चैनल को किया उजागर
Next articleChhattisgarh CM Bhupesh Baghel’s father Nand Kumar Baghel arrested, sent to 15-day custody