Chhattisgarh Board Exam 2021: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शिक्षा विभाग ने स्थगित की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा, परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र cgbse.nic.in को करें फॉलो

0

Chhattisgarh Board Exam 2021: कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 अप्रैल 2021 से शुरु होने वाली थी। परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र cgbse.nic.in को फॉलो कर सकते हैं।

Chhattisgarh Board Exam 2021
फाइल फोटो

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में लिखा, “छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण तथा कई जिलों में लॉकडाउन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं की दिनांक 15 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है।”

शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा, राज्य में वर्तमान में प्रतिदिन कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहा है, जिसके कारण कई दिलों में लॉकडाउन किया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं दिनांक 15 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित की जाती है। आगामी निर्णय समयानुसार लिया जाएंगा।”

गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 अप्रैल से 1 मई, 2021 तक आयोजित करने वाली थी। वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 3 मई से 24 मई 2021 के बीच आयोजित होने वाली हैं।

Previous articleCBSE Board Exam 2021: छात्रों के समर्थन में आईं प्रियंका गांधी वाड्रा, CBSE से परीक्षाएं रद्द या रीशेड्यूल करने की मांग की; परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र cbse.nic.in को करें फॉलो
Next articleकोरोना वैक्सीन की कमी की खबरों के बीच राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, टीका खरीद में राज्यों की भूमिका बढ़ाने और निर्यात पर रोक की मांग की