Chhattisgarh Board Exam 2021: कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 अप्रैल 2021 से शुरु होने वाली थी। परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र cgbse.nic.in को फॉलो कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में लिखा, “छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण तथा कई जिलों में लॉकडाउन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं की दिनांक 15 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है।”
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण तथा कई जिलों में लॉकडाउन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10 वीं की दिनांक 15 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 9, 2021
शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा, राज्य में वर्तमान में प्रतिदिन कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहा है, जिसके कारण कई दिलों में लॉकडाउन किया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं दिनांक 15 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित की जाती है। आगामी निर्णय समयानुसार लिया जाएंगा।”
BREAKING: छत्तीसगढ़: शिक्षा विभाग ने की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित #cgboard#cgboardexams #examstop pic.twitter.com/lCMMC1w3JM
— Rounak Dey (@iamrounakdey) April 9, 2021
गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 अप्रैल से 1 मई, 2021 तक आयोजित करने वाली थी। वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 3 मई से 24 मई 2021 के बीच आयोजित होने वाली हैं।