टीम इंडिया के टॉप बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा को फ्लू, दूसरे दिन नहीं की फील्‍डिंग

0

भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को फ्लू हो गया है और उन्होंने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन क्षेत्ररक्षण नहीं किया. टीम के सूत्रों के अनुसार हालांकि कुछ भी गंभीर नहीं है और वह भारत की दूसरी पारी में तीसरे स्थान पर ही बल्लेबाजी करेंगे।

भाषा की खबर के अनुसार, टीम सूत्र ने कहा, ‘पुजारा को फ्लू हो गया है और ऐहतियात के तौर पर उसे आराम दिया गया. इसमें कुछ भी गंभीर नहीं है और वह ठीक है.’पुजारा ने भारत की पहली पारी में सर्वाधिक 87 रन बनाए थे. पुजारा के क्षेत्ररक्षण नहीं करने से गौतम गंभीर और उमेश यादव दोनों को आज न्यूजीलैंड की पारी के दौरान अलग अलग समय क्षेत्ररक्षण करते हुए देखा गया।

Previous articleDelhi govt clears hike in salaries for judges
Next articleशिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी की तारीफ के बांधे पुल कहा- ’56 इंच का सीना’ अब 100 इंच का हो गया है