भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन ( ISRO) ने हाल ही में विश्व अंतरिक्ष सप्ताह मनाया। इस मौके पर ISRO ने मुख्य अतिथि के तौर पर लेखक और कॉलमिस्ट चेतन भगत को बुलाया था। इस बारे में चेतन भगत ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी। हांलाकी, यह जानकारी देने के बाद चेतन भगत सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।
चेतन भगत ने इसरो की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “विश्व अंतरिक्ष सप्ताह के हालिया समारोह में इसरो ने मुझे मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित किया। मैं विश्वास नहीं कर सकता कि भारत के सबसे अच्छे संगठन में से एक ने मुझे वहां मौजूद लोगों को संबोधित करने के लिए चुना। मेरे जीवन का ये सबसे अनमोल क्षण है-मुझे लग रहा है कि मैं चांद पर उतर आया हूं।”
चेतन भगत के इस ट्वीट के बाद यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ यूजर्स को विश्वास नहीं हो रहा कि चेतन भगत इसरो गए थे। कुछ यूजर्स ने कहा कि चेतन भगत वहां पर मौजूद नहीं थे जबकि कुछ यूजर्स ने कहा कि इसरो ने चेतन भगत को अपने यहां बुलाकर संगठन को बदनाम किया।
Really honoured to be the Chief Guest at ISRO for the recent celebrations of the World Space Week. I can’t believe one of India’s finest organisations chose me to address them. Truly a big moment of my life – my own moon landing! #isro #chetanbhagat #worldspaceweek ? ? pic.twitter.com/43W5qC5qwW
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) November 4, 2019
एक यूजर ने लिखा, “अरे सर जी पहले बंदरों को भेजा जाता था स्पेस में isro वाले वही प्रतिक्रिया दोहराना चाहते है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इसरो की बहुत बड़ी गलती है, आपकी जगह किसी रिटायर्ड परमवीर चक्र विजेता, या सैन्य अधिकारी, बड़े खिलाड़ी को बुलाना चाहिए था।” इसी तरह तमाम यूजर्स चेतन भगत के इस पोस्ट परअपनी प्रतिक्रियाएं दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
इस्त्रो, इतना नीचें गिरा??????
— DR.ANIL DESHMUKH (@dranildeshmukh) November 4, 2019
Dont know about your feeling honoured. ISRO surely has dishonoured itself by calling you.
— Syed Usman (@Sydusm) November 5, 2019
Sir aap ISRO ki kisi rocket mein baithke space kyu nahin chale jate…hum dharti wale log sada aapke aabhari rahenge ??
— IRONY MAN (@karanku100) November 4, 2019
Yes…. Lagta bhi hai… Koi or dunya ka hai… Ye dunya ka to nahi lagta… ??
— Sakht Launda (@SakhtLaunda220) November 4, 2019
Surely, an organisation that reaches for the stars can get a real star. This is like #AIIMS inviting a homeopath to address its annual conference
— JayEnAar (@GorwayGlobal) November 5, 2019
"I can't believe one of India's finest organisations chose me to address them." Truer words have never been spoken.
— Parag bhandari (@Paragbhandari1) November 5, 2019
अरे सरजी पहले बंदरों को भेजा जाता था स्पेस में isro वाले वही प्रतिक्रिया दोहराना चाहते है.
— कbiर (@Mumbaichamulgaa) November 5, 2019