चेन्नई: महिला पुलिसकर्मी की बहादुरी ने जीता लोगों का दिल, बेहोश व्यक्ति को कंधों पर उठाकर किया रेस्क्यू और पहुंचाया अस्पताल; वीडियो वायरल

0

चेन्नई पुलिस की एक महिला अधिकारी ई. राजेश्वरी ने टी.पी. चतरम क्षेत्र में पेड़ के नीचे बेहोश व्यक्ति को कंधे पर उठाकर ऑटो रिक्शा में अस्पताल पहुंचाया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग महिला पुलिसकर्मी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

चेन्नई

महिला पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से फोन आया कि एक आदमी की मौत हो गई है। वह एक पेड़ के नीचे पड़ा हुआ था। उन्होंने कहा, मुझे फोन आया कि टी.पी. चतरम में कब्रिस्तान में उनके ऊपर एक पेड़ गिर गया है और मैं और मेरी टीम तुरंत मौके पर पहुंचे। करीब से निरीक्षण करने पर, मैंने पाया कि वह बेहोश था।

28 वर्षीय उदयकुमार टी.पी. सेमेट्री और उसके दोस्त ने कंट्रोल रूम को सूचित किया कि पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई है। राजेश्वरी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने घायल व्यक्ति को अस्पताल नहीं पहुंचाने के लिए उदयकुमार के दोस्त की आलोचना की।

इंस्पेक्टर ने यह भी कहा कि दोनों ने पिछली रात शराब पी थी और दोस्त ने उदयकुमार को अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई। बरहाल, उदयकुमार को अपने कंधों पर उठाए उनका वीडियो वायरल हो गया है।

कंधे पर उठाने के बाद तुरंत एक ऑटो रिक्शा लिया और उदयकुमार को उसके दोस्त के साथ पास के अस्पताल भेज दिया। घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है और डॉक्टरों ने कहा कि उसे चोट लगी है।

गौरतलब है कि, पिछले दो दिनों से तमिलनाडु में फिर से भारी बारिश हो रही है। इस बाढ़ में अब तक करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है। (इंपुट: IANS के साथ)

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleझारखंड: रांची में फेरी लगाकर कपड़ा बेचने वाले तीन कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे’ लगाने के लिए डाला दबाव; शहर छोड़ने की दी गई धमकी
Next articleकासगंज मामले को लेकर सवालों के घेरे में यूपी पुलिस, मृतक के पिता ने अब पुलिस को क्लीनचिट देने से किया इनकार; कहा- ‘मैंने वही किया जो पुलिस ने मुझसे करने के लिए कहा’