ग्रामीणों ने बैंक कर्मचरियों को बनाया बंधक, अवैध नोट बदलने का अरोप

0

जिले के गांव धनौरी में शुक्रवार को ग्रामीणों ने बैंक कर्मचारियों पर नोट बदलने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने बैंक कर्मचारियों का घंटों बैंक में ही बंधक बनाकर रखा।

पुलिस के अनुसार पंजाब की सीमा से सटे गांव धनौरी में ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स बैंक की शाखा है। इस शाखा में शुक्रवार सांय बैंक बंद होने के बाद एक व्यक्ति कार से बैंक आया था। अंधेरा होने के बाद यह व्यक्ति अपनी कार छोड़कर बैग के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जाने लगा तो गांव के कुछ लोगों ने उसे रोक लिया व अपना बैग दिखाने को कहा।

बैग नहीं दिखाने पर इन ग्रामीणों ने लोगों को एकत्र कर लिया और बैंक कर्मचारियों पर नोट बदलने के आरोप लगाये। लोगों की भीड़ ने बैंक में बैठे सभी लोगों को बंधक बना लिया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संदिग्ध व्यक्ति रुपए बदलने के लिए आया था और बैंक मैनेजर के साथ मिलीभगत करके रुपए बदले गए है। बाद में पुलिस के आलाधिकारियों जांच का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। पुलिस संदिग्ध व्यक्ति को थाने ले गयी व बैंक कर्मचारियों को बैंक से बाहर निकाला।

भाषा की खबर के अनुसार, नरवाना प्रभारी रविश कुमार ने कहा कि बताया कि शुक्रवार सांय गांव धनौरी में ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स बैंक की शाखा में नोट बदलने के शक के कारण हंगामा किया था। बाद में पुलिस ने मौके पर पंहुचकर मामले को शांत करवाया।

ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स बैंक की यह शाखा शनिवार को बंद रही। गांव में दोबारा किसी प्रकार को काई हंगामा ना हो इस कारण पुलिस तैनात किया गया है।

Previous articleNon-serious Modi sarkar’s hypocrisy on corruption, black money and terrorism
Next articleDepositing black money in banks will not make it white, cautions Jaitley