पाकिस्‍तान ने रिहा किया भारतीय सैनिक चंदू चव्‍हाण को, गलती से चले गए थे सीमापार

0

भारतीय सैनिक सिपाही चंदू चव्‍हाण को पाकिस्‍तान रिहा कर दिया है। वे वाघा बोर्डर से भारत आएंगे। पाकिस्तान की ओर से शनिवार को आधिकारिक बयान जारी करके इस बात की घोषणा की गई थी।

पाकिस्‍तान आज भारतीय सेना के जवान सिपाही चंदू बाबू लाल चव्‍हाण रिहा कर रहा है। करीब चार माह बाद चंदू आज वतन वापस लौटेंगे। वह दोपहर तीन बजे पंजाब के अमृतसर स्थित वाघा बॉर्डर पहुंचेगे। यहां पर उनका स्‍पेशल चेक-अप होगा।

चव्हाण गलती से सीमापार कर गये थे। पिछले दिनों पाकिस्तान ने माना था कि चंदू चव्हाण जीवित है और वे जांच के बाद उसे रिहा कर देंगे। इससे पहले 12 जनवरी को केंद्रीय रक्षा राज्‍य मंत्री सुभाष भामरे ने भी इसकी जानकारी दी थी। चंदू महाराष्‍ट्र के बोरविहीर गांव के रहने वाले हैं।

Previous articleComedian Kapil Sharma to venture into production with ‘Firangi’
Next articleDon’t ‘ignore’ Tamil aspirations: AIADMK tells Centre