अगले साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुकाबले विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे तेलुगुदेशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने गुरूवार (1 नवंबर) को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। दोनों दलों में विधानसभा चुनावों के लिए सीट-बंटवारे की बातचीत के बीच यह मुलाकात हुई है।
@RahulGandhiइससे पहले नायडू ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की। समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक नायडू की इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर संयोग से कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद से भी मुलाकात हुई और दोनों ने सभी गैर-भाजपाई राजनीतिक दलों को साथ में लाने की जरूरत पर संक्षिप्त बातचीत की।
मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम सब मिलकर बीजेपी को हराने का काम करने जा रहे हैं। बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी दल मिलकर काम करेंगे। राहुल गांधी ने कहा, “हमारी मीटिंग काफी अच्छी रही। हमारी मुलाकात का मूल सार यह है कि हमें लोकतंत्र और देश के भविष्य को बचाना है। इसलिए हम लोग मिलकर साथ काम करेंगे। सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ आना चाहिए।”
I had a good meeting today with Shri Chandrababu Naidu. Amongst other things, we discussed the issue of opposition unity. I look forward to carrying forward our dialogue and to working together in the upcoming state & general elections. pic.twitter.com/wNowJhP4sm
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 1, 2018
We had a very good meeting, the gist was that we have to defend democracy and future of the country. So we are coming together to work, all opposition forces must unite: Rahul Gandhi after meeting AP CM N Chandrababu Naidu pic.twitter.com/sqIBtMT87P
— ANI (@ANI) November 1, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और तेलुगू देशम पार्टी के नेताओं की मौजूदगी में कहा कि बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी दल मिलकर काम करेंगे। राहुल ने कहा कि पार्टियां यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम करेंगी कि लोकतांत्रिक संस्थानों पर हमला बंद हो। नायडू से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने यह बयान दिया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टियां राफैल सौदे में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसे सर्वाधिक महत्वपूर्ण मुद्दों पर एकसाथ काम करेंगी।
"We will work together to defeat the BJP" – Congress President @RahulGandhi & Andhra Pradesh CM, N. Chandrababu Naidu @ncbn, at a joint press conference on the road ahead. pic.twitter.com/xQWTG1EsTF
— Congress (@INCIndia) November 1, 2018
समाचार एजेंसी पीटीआई/भाषा के मुताबिक राहुल ने कहा, ’’यह स्पष्ट है कि भ्रष्टाचार हो रहा है। संस्थान जो जांच कर सकते हैं, उन्हें निशाना बनाया जा रहा है…जो सब हुआ उसकी उचित जांच हो, पैसा कहां गया और किसने भ्रष्टाचार किया..मैं इन्हीं चीजों पर ज्यादा जोर दे रहा हूं। देश यह जानना चाहता है।’’ नायडू अगले लोकसभा चुनाव में भगवा दल के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजूट करने की कोशिश कर रहे हैं।
We are coming together, to save the nation. We have to forget the past, now it is a democratic compulsion to unite. All opposition needs to be one: N Chandrababu Naidu after meeting Rahul Gandhi pic.twitter.com/K8Kd8W8zRi
— ANI (@ANI) November 1, 2018
वहीं, नायडू ने कहा कि उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के साथ बातचीत की है। उन्होंने कहा, ‘‘हम एक साझे मंच पर मिलेंगे और रणनीतियां तय करेंगे।’’ एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आप उम्मीदवारों में रुचि रखते हैं, हम देश में रुचि रखते हैं।’’ नायडू और राहुल के बीच यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब दोनों की पार्टियों में तेलंगाना विधानसभा चुनावों में सीट साझा करने पर बातचीत जारी है। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव सात दिसंबर को होने वाले हैं।राहुल से पहले नायडू ने राकांपा प्रमुख शरद पवार और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से भी मुलाकात की थी।