अर्नब गोस्वामी को झटका, र‍िपब्‍ल‍िक लॉन्च होने के 10 दिन के अंदर ही बिजनेस रिपोर्टर चैती नरुला ने दिया इस्तीफा

0

हालांकि, चैनल शुरू होने से पहले मालिकाना हक को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि रिपब्लिक चैनल में NDA के वाइस चेयरमैन और राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर और बीजेपी समर्थक मोहनदास पै का पैसा लगा है।हालांकि, अर्नब गोस्वामी ने इन आरोपों को कभी गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन चैनल शुरू होने के बाद भी यह आरोप अर्नब गोस्वामी का पीछा नहीं छोड़ रहा है। अर्नब को इस आरोपों का सामना 10 मई को एक बार फिर तब करना पड़ा जब समाजवादी पार्टी(सपा) के प्रवक्ता घनश्याम तिवारी ने आरोप लगा दिया कि आपके रिपब्लिक चैनल में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) का पैसा लगा है।

दरअसल, 10 मई को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जवानों पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दक्षिण भारत हर जगह से शहीद हुए हैं, लेकिन गुजरात का कोई जवान शहीद हुआ हो तो बताओ? अखिलेश के इसी बयान पर डिबेट के दौरान सपा की तरफ से सफाई देने के लिए पार्टी प्रवक्ता घनश्याम तिवारी मौजूद थे।

चर्चा के दौरान शो की एंकरिंग कर रहे अर्नब गोस्वामी ने सपा प्रवक्ता से कहा कि मैं आपकी मजबूरी समझ सकता हूं कि आपने आज ही समाजवादी पार्टी ज्वॉइन की है, इसीलिए किसी भी हाल में अखिलेश यादव का बचाव कर रहे हैं। अर्नब की इस बात पर सपा प्रवक्ता ने कहा कि आप मुझसे ऐसी बात कहेंगे तो मैं भी कह सकता हूं कि आपकी भी अखिलेश की खिंचाई करना मजबूरी है, क्योंकि आपके चैनल में बीजेपी के पैसे लगे हैं।

तिवारी के इन आरोपों पर अर्नब गोस्वामी आग बबूला हो गए। नाराज अर्नब ने सपा प्रवक्ता से कहा कि या तो आपना आरोप साबित करो या फिर जो बाला है उसपर माफी मांगो। अर्नब की नाराजगी को देखते हुए घनश्याम तिवारी ने अपने बयान वापस ले लिए, लेकिन अर्नब उन्हें डांटते हुए कहा कि बिना सबूत के मुझसे बात मत करना। जितने दिन से तुम राजनीति में हो उससे 10 गुना समय पहले से मैं पत्रकारिता में हूं।

(देखें वीडियो)

https://www.facebook.com/ChannelRepublic/videos/vb.1615992028716988/1809355976047258/?type=2&theater

1
2
Previous articleDelhi facing shortage of water supply, government gets on toes
Next articleराहत: पेट्रोल 2.16 रुपए और डीजल 2.10 रुपए प्रति लीटर सस्‍ता, कीमतें आधी रात से लागू