पश्चिम बंगाल के नवनिर्वाचित सभी 77 BJP विधायकों की सुरक्षा में तैनात होंगे केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान

0

पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए नवनिर्वाचित सभी 77 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों को संभावित खतरे के मद्देनजर केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान सुरक्षा मुहैया कराएंगे।

पश्चिम बंगाल

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि विधानसभा के भाजपा सदस्यों की सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सशस्त्र कमांडों करेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी मंजूरी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार रिपोर्ट और मंत्रालय द्वारा चुनाव बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुई हिंसा की पृष्टभूमि में वहां भेजी गई उच्च स्तरीय अधिकारियों की टीम की ओर से मुहैया कराई जानकारी को संज्ञान में लेते हुए दी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक 61 विधायकों को न्यूनतम ‘एक्स’ श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी और सीआईएसएफ के कमांडो तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बाकी को या तो केंद्रीय सुरक्षा प्राप्त है या उच्च ‘वाई ’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को पहले ही सीआरपीएफ के जवानों द्वारा ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है।

बता दें कि, चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद से भाजपा ने सत्ताधारी पार्टी (टीएमसी) पर हिंसा का आरोप लगा रही है। यही कारण है कि पूरे साल बंगाल में भाजपा विधायकों को केंद्रीय सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल में 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में भाजपा 77 सीटों के साथ मुख्य विपक्षी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने एक बार फिर सरकार बनाई है। टीएमसी ने 213 सीटों पर जीत दर्ज की है।

Previous articleWith aim to becoming net debt free, JSPL makes prepayment of Rs. 2,462 crore to lenders
Next articleआंध्र प्रदेश: ऑक्सीजन की आपूर्ति में समस्या के चलते सरकारी अस्पताल में 11 कोरोना मरीजों की मौत, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश