केंद्र सरकार का कोरोना से जान गंवाने वालों के परिवारों को मुआवजे से इंकार, राहुल गांधी ने साधा निशाना, बोले- ‘पहले इलाज की कमी और अब क्रूरता’

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने में केंद्र द्वारा असमर्थता जताए जाने को लेकर सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह सरकार की क्रूरता है।

फाइल फोटो

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘जीवन की क़ीमत लगाना असंभव है- सरकारी मुआवज़ा सिर्फ़ एक छोटी सी सहायता होती है लेकिन मोदी सरकार यह भी करने को तैयार नहीं।’’ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘कोविड महामारी में पहले इलाज की कमी, फिर झूठे आंकड़े और ऊपर से सरकार की यह क्रूरता…..।’’

गौरतलब है कि, केंद्र ने उच्चतम न्यायालय में कहा है कि कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को चार चार लाख रुपये का मुआवजा नहीं दिया जा सकता क्योंकि यह वित्तीय बोझ उठाना मुमकिन नहीं है और केंद्र तथा राज्य सरकारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।

इससे पहले एक अन्य ट्वीट में राहुल ने लिखा था, “135 करोड़ की आबादी में से 80 करोड़ को ‘ग़रीब कल्याण’ के तहत मुफ़्त राशन की ज़रूरत है। मोदी सरकार के ‘विकास’ का एक और दर्दनाक उदाहरण।”

Previous articleउत्तर प्रदेश: विंध्यवासिनी मंदिर में पूजा कराने को लेकर पुजारियों और पुलिस के बीच झड़प, अमिताभ बच्चन के परिवार के पुजारी को पुलिसकर्मियों ने मिलकर पीटा; वीडियो वायरल
Next articleदो हफ्तों में दूसरी बार हुई शरद पवार और प्रशांत किशोर की मुलाकात, अटकलों का दौर शुरू