सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) के कक्षा 12वीं का रिजल्ट गुरुवार को घोषित कर दिया गया है। कुल 83.4 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने इस बार कक्षा 12वीं में टॉप किया है। इन दोनों के 500 में से 499 नंबर आएं है। छात्र अपना रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

इस साल CBSE बोर्ड में कुल 31 लाख बच्चों ने 12वीं के एग्जाम दिए हैं। इसमें 18.1 लाख लड़के और 12.9 लाख लड़कियां शामिल हैं। बता दें कि इस बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। जिसमें करीब 31 लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
पिछले साल 2018 में सीबीएसई ने Class 10th का रिजल्ट 29 मई 2018 और Class 12th का रिजल्ट 26 मई 2018 को जारी किया गया था।
छात्र ऐसे देखें अपना रिजल्ट:
- CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर अपने नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ लॉगइन करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट जरूर रख लें।