प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तमाम परियोजनाओं की घोषणाएं करने के बाद और गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा में देरी को लेकर उठे विवाद के बीच चुनाव आयोग राज्य में दो चरणों में चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान आज (25 अक्टूबर) 1 बजे कर सकता है। गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 23 जनवरी को पूरा हो रहा है।
File Photo: PTI
हिमाचल प्रदेश के साथ 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के चुनावों की तारीख घोषित नहीं करने को लेकर चुनाव आयोग की आलोचना हो रही है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर पी चिंदबरम तक चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा कर चुके हैं।
Election Commission to announce dates for #GujaratElections2017 at 1 PM today
— ANI (@ANI) October 25, 2017
विपक्ष आरोप लगा रहा है कि गुजरात चुनावों के कार्यक्रम में देरी करके चुनाव आयोग राज्य और केंद्र की बीजेपी सरकार को आचार संहिता लगने से पहले समय दे रहा है ताकि लोक-लुभावन योजनाओं की घोषणा कर मतदाताओं को अपने पक्ष में किया जा सके।
हालांकि मुख्य निर्वाचन आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने गुजरात से पहले हिमाचल प्रदेश के चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के फैसले का बचाव करते हुए कहा था कि चुनाव की तारीखें घोषित करने से पहले कई कारकों पर विचार किया जाता है। इनमें मौसम, बाढ़ राहत कार्य और पर्व का समय आदि हैं।
चुनाव आयोग ने NDTV से बातचीत में सोमवार (23 अक्टूबर) को कहा था कि बाढ़ के चलते राहत कार्यों में बाधा न पहुंचे, इसलिए गुजरात चुनाव तारीखें अभी तक ऐलान नहीं कर रहे हैं। ज्योति ने कहा था कि एक-दो दिन में गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि त्योहारों का मौसम समाप्त हो गया है, साथ ही राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी राहत-बचाव का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है।
उन्होंने पीएम मोदी के गुजरात दौरों और घोषणाओं पर कुछ भी टिप्पणी करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि हम किसी को कोई घोषणा करने से नहीं रोक सकते। हमने किसी को भी गुजरात जाने से रोका नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी तो बार-बार गुजरात जा रहे हैं।