CBSE Single Girl Child Scholarship Merit List 2020 Released: CBSE ने जारी की चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट, cbse.gov.in पर जाकर देखें सूची

0

CBSE Single Girl Child Scholarship Merit List 2020 Released: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप स्कीम 2020 के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी हैं। यह लिस्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप स्कीम 2020 के लिए आवेदन किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर सूची में अपना नाम देख सकते हैं।

CBSE Single Girl Child Scholarship Merit List 2020
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

आधिकारिक बयान के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों के बैंक खातों में इलेक्ट्रॉनिक समाशोधन प्रणाली (ECS) के माध्यम से भुगतान किया गया है। CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2020 के लिए कुल 1,367 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों से 2020 में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने वाली छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जाती है। चयनित उम्मीदवार के नाम की सूची देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।

CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप लिस्ट 2020 कैसे चेक करें:

  • सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
  • उसके बाद होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जहां लिखा हो- “List of Selected Candidates of SGC-2020 (Class X) – 30/03/2021”
  • CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप सूची 2020 एक पीडीएफ फाइल के रुप में आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
  • नीचे स्क्रॉल करें और उसमें अपना नाम देखें।
  • फाइल डाउनलोड करें और भविष्य में आगे की उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

सिंगल छात्राएं, जिन्होंने अपनी CBSE कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं और CBSE से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 11वीं और 12वीं में अध्ययनरत हैं, स्कॉलरशिप के लिए पात्र हैं। एक और पात्रता की आवश्यकता यह है कि एक शैक्षणिक वर्ष के दौरान उनकी ट्यूशन फीस 1,500 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं होनी चाहिए। सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप स्कीम केवल भारतीय नागरिकों को प्रदान की जाती है।

सीबीएसई ने पहले कहा था कि इस योजना का उद्देश्य लड़कियों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने और मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए माता-पिता के प्रयासों को पहचानना है।

Previous articleActor and BJP MP Kirron Kher diagnosed with blood cancer, confirms statement from Anupam Kher, son Sikandar
Next articleपूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- टीम इंडिया के अगले कप्तान बन सकते हैं ऋषभ पंत