CBSE 10th, 12th Exams Date Sheet 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को जारी करने से इनकार कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएंओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in को फॉलों कर सकते हैं।

बता दें कि, इससे पहले कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा था कि सीबीएसई 1 जनवरी से 8 फरवरी 2021 के बीच प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहा था। सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने भी पिछले हफ्ते कहा था कि कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए परीक्षाएं निश्चित रूप से होंगी और इसके लिए जल्द ही शेड्यूल जारी कर दिया जाएंगा। उन्होंने हाल ही में एक वेबिनार में बोलते हुए यह टिप्पणी की थी।
यह गलतफहमी दरअसल इसलिए हो रही है क्योंकि बोर्ड हर साल अमूमन जनवरी के दूसरे हफ्ते में बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित करा लेता है। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण हालात अलग हैं। कई स्कूल खुल तो गए हैं, लेकिन विद्यार्थी बेहद सीमित संख्या में आ रहे हैं। वहीं बढ़ते संक्रमण के बीच प्रयोगात्मक परीक्षाएं आफलाइन ही ली जाएगी या इसके लिए आनलाइन विकल्प को चुना जाएगा, फिलहाल यह भी अभी मंथन का विषय है।
गौरतलब है कि, कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए देश भर में मार्च में विद्यालय बंद कर दिए गए थे और 15 अक्टूबर के बाद कुछ राज्यों में आंशिक रूप से इन्हें खोला गया। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए हालांकि कुछ राज्यों ने विद्यालयों को फिर से बंद करने का फैसला किया है। आधी परीक्षाओं के बाद बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था और बाद में उन्हें रद्द किया गया तथा नतीजों की घोषणा वैकल्पिक आकलन योजना के आधार पर की गई।