CBSE Recruitment Exam Result 2020: स्टेनोग्राफर, सीनियर असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का परिणाम cbse.nic.in पर घोषित, ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट

0

CBSE Recruitment Exam Result 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्टेनोग्राफर, सीनियर असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर उपलब्ध है।

CBSE

जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं में हिस्सा लिया था, वे cbse.nic.in पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि सीनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए कुल 3,212 उम्मीदवारों ने मेरिट सूची में अपनी जगह बनाई है। इनमें से 680 उम्मीदवार सीनियर असिस्टेंट पद के लिए, 327 उम्मीदवार स्टेनोग्राफर के पद के लिए और सबसे अधिक संख्या में 2,205 उम्मीदवार जूनियर असिस्टेंट पद के लिए मेरिट लिस्ट में शामिल हैं।

ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट:

  • उम्मीदवार सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर लॉगइन करें।
  • होमपेज पर रिसेंट अनाउंसमेंट्स सेक्शन में संबंधित रिक्रूटमेंट एग्जाम के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा, यहां उम्मीदवार अपने रोल नंबर और नाम के अनुसार मेरिट सूची चेक कर सकते हैं।
  • यदि आवश्यकता हो तो इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।
Previous articleActivist Saket Gokhale moves Bombay High Court seeking removal of NCW chief Rekha Sharma for ‘communal invocation of love jihad’
Next articleएक्टिविस्ट साकेत गोखले ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर की याचिका, NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा को पद से हटाने की मांग की