CBSE Class 10th, 12th Board Exam 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने जारी की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट, cbse.nic.in पर परीक्षाओं से संबंधित जानकारी ले सकते है स्टूडेंट

0

CBSE Class 10th, 12th Board Exam 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार (02 फरवरी) को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है। कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं की टाइम-टेबल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in से चेक सकते हैं।

CBSE

शिक्षा मंत्री ने डेटशीट जारी करते हुए कहा कि कार्यक्रम की तैयारी के लिए हर पहलू को ध्यान में रखा गया है। CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई से 10 जून तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएंओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in को फॉलों कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट:

  • सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद ‘Recent Announcements’ सेक्शन के अंदर अपनी क्लास सेलेक्ट करें।
  • उसके बाद अपनी कक्षा का चयन करें।
  • उसके बाद अब अपनी सीबीएसई परीक्षा की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

गौरतलब है कि, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आमतौर पर नवंबर में बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी करता है और 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से मार्च तक आयोजित करता है। लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करने में देरी हो गई है।

Previous articleदिल्ली की अदालत ने पत्रकार मनदीप पुनिया को जमानत दी, पुलिस ने 30 जनवरी को सिंधु बॉर्डर से किया था गिरफ्तार
Next article“Bail is a rule and jail is an exception”: Delhi court invoked ‘well-settled’ principle of law to grant bail to journalist Mandeep Punia, arrested by Delhi Police from farmers’ protest site