केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट: cbseresults.nic.in पर देख सकते है। बता दें कि, पिछले हफ्ते ही सीबीएसई की ओर से 12वीं के नतीजे घोषित किए गए थे।
बता दें कि, CBSE की तरफ से 10th के एग्जाम 21 फरवरी से 29 मार्च तक कराए गए थे। इस साल 27 लाख छात्रों ने 10वीं का पेपर दिया था। पिछले साल 2018 में सीबीएसई ने Class 10th का रिजल्ट 29 मई 2018 और Class 12th का रिजल्ट 26 मई 2018 को जारी किया था।
पिछले सप्ताह कक्षा 12 वीं के परिणाम घोषित करते समय बोर्ड के हवाले से कहा गया था कि वह 5 मई को 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित करेगा। आधिकारिक वेबसाइट: cbseresults.nic.in सीबीएसई ने पिछले सप्ताह कक्षा 12वीं के लिए परिणाम घोषित किए थे। उत्तर प्रदेश की रहने वाली हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 499 अंक हासिल किए थे।
छात्र ऐसे देखें अपना रिजल्ट:
- CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर अपने नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ लॉगइन करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट जरूर रख लें।