CBSE 12th Compartment Result 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) शक्रवार (10 अक्टूबर) को कक्षा 12वीं के लिए आयोजित हुई कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षा में 59.43 फीसदी छात्र पास हुए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
file photo- haribhoomi.comकम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए कुल 2,37,849 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें कक्षा 10वीं से 1,50,198 और कक्षा 12वीं से 87,651 हैं। इस साल, कक्षा 12वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा 22 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित की गई थी।
CBSE Class 12th Compartment Result 2020 ऐसे करें चेक:
- सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।
- रिजल्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद पंजीकरण संख्या / रोल नंबर दर्ज करें।
- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देंगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल कर रख ले।
बता दें कि, साल 2020 में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण देश में हुए लॉकडाउन के कारण परीक्षा के परिणाम की घोषणा में देरी हुई थी। 12वीं की परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई को घोषित किया गया था। 12वीं की परीक्षा में कुल 88.78 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे।