केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज यानी शनिवार (26 मई) को कक्षा 12 वीं के परिणामों की घोषणा कर दी। ख़बरों के मुताबिक, 10वीं के नतीजे भी जल्द जारी किए जा सकते हैं।
file Photo: Indian Expressस्टूडेंट्स अपना रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.nic.in पर देख सकते है। सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in या results.gov.in पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बता दें कि, सीबीएसई की बारहवीं क्लास का एग्जाम 5 मार्च से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थीं जबकि दसवीं क्लास के एग्जाम 5 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आयोजित करवाए गए थे। इस बार पेपर लीक मुद्दे को लेकर विवाद भी पैदा हो गया था। बोर्ड ने अर्थशास्त्र का पेपर 25 अप्रैल को फिर से कराया था।
. मेघना श्रीवास्तव के सीबीएसई 12 वीं में टॉप किया है। मेघना श्रीवास्तव के 500 में से 499 मार्क्स आए है।
. सेकेंड टॉपर भी इस बार लड़की ही है, उनका नाम है अनुष्का चंद्रा। अनुष्का चंद्रा के 500 में से 498 मार्क्स आए है।
. तीसरे स्थान पर 7 बच्चे रहे हैं जिन्होंने 500 में से 497 अंक हासिल किए हैं।
ख़बरों के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले इस साल 2018 में सीबीएसई की रिज़ल्ट में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट:
. रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
. यहां पर आपको सीबीएसई क्लास 12th रिजल्ट 2018 का लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
. क्लिक करने के बाद खुलने वाले वेबपेज पर अपने एडमिट कार्ड की डिटेल फिल कर सब्मिट पर क्लिक करें।
. यहां आप अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं. इसका प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।