CBSE 10th Results 2021: दिल्ली हाई कोर्ट ने CBSE को आठ सप्ताह में छात्रों की परीक्षा फीस लौटाने पर विचार करने के लिए कहा, अधिक जानकारी के लिए cbse.gov.in को करें फॉलो

0

CBSE 10th Results 2021: दिल्ली हाई कोर्ट ने दसवीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के उद्देश्य से लिया गया परीक्षा शुल्क छात्रों को लौटाने पर फैCBSE 10th Results 2021:सला करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को आठ सप्ताह का समय दिया है क्योंकि कोविड महामारी के कारण ये परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी। सीबीएसई के छात्र अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in को फॉलो कर सकते है।

न्यायमूर्ति प्रतीक जालान ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को इससे संबद्ध एक स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की मां दीपा जोसेफ की याचिका पर विचार करने का आदेश दिया जिसने परीक्षा शुल्क के रूप में 2100 रुपये का भुगतान किया है। अदालत ने याचिका का निपटारा करते हुए स्पष्ट किया कि अगर जोसेफ संतुष्ट नहीं होती हैं सीबीएसई के फैसले को चुनौती दी जा सकती है। न्यायाधीश ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच स्पष्टता होनी चाहिए।

न्यायमूर्ति जालान ने यह भी रेखांकित किया कि याचिका पर सुनवाई करने में दोनों पक्षों को कोई आपत्ति नहीं है, भले ही उनका बेटा 12 वीं कक्षा में पढता है और वह याचिका के लाभार्थी होंगे। अदालत में जोसेफ के अधिवक्ता रॉबिन राजू ने कहा कि चूंकि बोर्ड परीक्षायें रद्द कर दी गयी हैं, तो परीक्षा का शुल्क का कुछ हिस्सा छात्रों को लौटाया जाना चाहिये।

राजू ने दावा किया कि बोर्ड परीक्षा आयोजित करने में सीबीएसई का खर्च और इस प्रक्रिया में इसकी भूमिका कम हुयी है। राजू ने कहा कि स्कूलों ने अंक अपलोड किया है। अदालत ने हालांकि, राजू से असहमति जताते हुये टिप्पणी की, ‘‘अगर सीबीएसई कुछ नहीं कर रहा है, तो आप स्कूलों से अंक पत्र ले लो और जाओ।’’

सीबीएसई की ओर से अदालत में अधिवक्ता रूपेश कुमार ने कहा कि सीबीएसई एक स्व-वित्तपोषित निकाय है और इसका खर्च मुख्य रूप से दसवीं और 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों से एकत्रित परीक्षा शुल्क से वहन किया जाता है। कुमार ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के प्रत्येक्ष संचालन और छात्रों से शुल्क के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है।

गौरतलब है कि, कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द कर दिया था। सीबीएसई दसवीं कक्षा, 11वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के परिणामों के आधार पर 12वीं कक्षा के छात्रों के अंक मूल्यांकन में क्रमश: 30:30:40 का फार्मूले पर कर रहा है। 31 जुलाई या उससे पहले नतीजे घोषित करेंगे। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleनंदीग्राम में इस्तेमाल की गई EVM को सुरक्षित रखने के कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी की याचिका को बंगाल से बाहर स्थानांतरित करने की मांग करते खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
Next articleगुजरात में शर्मनाक हरकत: अवैध संबंध रखने के आरोप में पति और रिश्तेदारों ने 23 साल की महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई