केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एफआईपीबी की मंजूरी दिलाने के लिए कथित तौर पर एक कंपनी की तरफदारी करने के मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम से जुडे़ अनेक ठिकानों पर मंगलवार(16 मई) को छापे मारे। दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ये छापे मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और और गुरूग्राम में मारे गए।चेन्नई में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चेन्नई में पी चिदंबरम के नुंगमबक्कम आवास पर भी छापे मारे जा रहे हैं। अपुष्ट रिपोर्ट के अनुसार चिदंबरम के पैतृक शहर कराईकुड़ी में भी छापे मारे जा रहे हैं। बता दें कि सीबीआई ने एक कंपनी को एफआईपीबी की मंजूरी दिलाने के मामले में हाल ही में मामला दर्ज कराया है। आरोप हैं कि जब पी चिदंबरम वित्त मंत्री थे उस वक्त कंपनी को लाभ तब पहुंचाया गया।
इस छापेमारी के बारे में पूछे जाने पर पी चिदंबरम ने कहा कि आपको(पत्रकार) अपने सीबीआई मित्रों से बात करनी चाहिए थी, क्या मैं (सरकार के खिलाफ) लिखना बंद कर दूं? चिदंबरम ने पीटीआई से कहा कि वह चेन्नई में नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरा मतलब है, (यह) पूरी तरह बकवास है।
अगले स्लाइड में पढ़ें, कांग्रेस ने की निंदा