कांग्रेस के दिग्गज नेता व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर सीबीआई ने शुक्रवार (25 जनवरी) की सुबह छापा मारा है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक स्थित आवास पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है। इस समय घर के अंदर सीबीआई के कई अधिकारी मौजूद हैं और पूरा घर खंगाला जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई अभी जारी है और भूपेंद्र हुड्डा भी घर के अंदर ही मौजूद हैं।
फाइल फोटो: भूपेंद्र सिंह हुड्डाहालांकि, ये छापेमारी किस मामले को लेकर हो रही है ये अभी साफ नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर पर बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद हैं। बता दें कि हुड्डा पिछले कुछ दिनों से जींद उपचुनाव में प्रचार के लिए रोहतक में थे। वे रोजाना कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला के पक्ष में प्रचार कर रहे थे।
CBI is conducting a raid at the residential premises of former Haryana Chief Minister BS Hooda in connection with an ongoing case; More details awaited. https://t.co/H7yPi0MH1A
— ANI (@ANI) January 25, 2019
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि सीबीआई ने यह छापा साल 2005 में असोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को गलत तरीके से जमीन आवंटित करने के मामले में मारा है। बता दें कि सीबीआई ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा और एजेएल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है।