खनन घोटाला मामला: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के घर समेत उत्तर प्रदेश व दिल्ली के 22 स्थानों पर CBI का छापा

0

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को अवैध खनन घोटाले के सिलसिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के अमेठी स्थित आवास और कार्यालय में छापे मारे है। गायत्री के अलावा इसी मामले में सीबीआई ने एमएलएसी रमेश मिश्र के ठिकानों पर भी छापेमारी की।

फाइल फोटो: गायत्री प्रजापति

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई फिलहाल प्रजापति के परिजनों से पूछताछ कर रही है। ख़बरों के मुताबिक, सीबीआई ने खनन घोटाले मामले नें दिल्ली और उत्तर प्रदेश में लगभग 22 जगहों पर छापेमारी की है जिसके तहत गायत्री प्रजापति के 3 ठिकानों पर भी छापे मारे गए हैं।

मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले गायत्री प्रजापति अखिलेश सरकार में काफी मजबूत रहे। खनन मंत्री रहते हुए उन पर अवैध खनन के बाद कई संगीन आरोप लगे। बाद में एक महिला के साथ रेप का भी प्रजापति पर आरोप लगा। इस मामले में गायत्री प्रजापति अभी जेल में हैं।

Previous article‘God of cricket’ Sachin Tendulkar endorses PM Modi’s cricket diplomacy, sends big ‘thank you’ note
Next articleछत्तीसगढ़: डीएम का फरमान- ‘जींस, टीशर्ट और चमकीले रंग वाले कपड़े पहनकर दफ्तर न आएं सरकारी कर्मचारी’