दिल्ली पुलिस ने दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में कथित रूप से पूछे गए जाति आधारित प्रश्नों के मामले में उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आनंद विहार थाने में मंगलवार को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। उच्च न्यायालय ने 14 जून को कहा था कि 13 अक्टूबर, 2018 तथा 18 अगस्त, 2019 को आयोजित परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों में पूछे गये प्रश्न ‘‘नि:संदेह सार्वजनिक रूप से अनुसूचित जाति/जनजाति के सदस्यों का मकसदपूर्ण अपमानित करने या उन्हें धमकाने के श्रेणी में आते हैं।’’
अदालत ने कहा कि क्या डीएसएसएसबी सेट किए गए प्रश्नपत्रों के प्रश्नों के मजमून से वाकिफ था या नहीं, यह एक ऐसा मामला है जो जांच के बाद ही तय हो सकता है। उसने डीएसएसएसबी की उस याचिका को खारिज कर दी थी जिसमें उसने (बोर्ड ने) वकील सत्यप्रकाश गौतम की शिकायत पर अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के निचली अदालत आदेश को चुनौती दी थी।
सत्य प्रकाश गौतम ने बोर्ड के अध्यक्ष एवं परीक्षा समिति के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए आवेदन दिया था जिसके आद निचली अदालत ने निर्देश जारी किया था। आवेदक ने दावा किया था कि 13 अक्टूबर, 2018 को परीक्षा में जाति आधारित सवाल पूछा गया था।