कोरोना वायरस: दिल्ली सरकार के आदेश का उल्लंघन करने वाले चार जिम मालिकों के खिलाफ केस दर्ज, दो मालिक गिरफ्तार

0

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली में चार जिम मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर दिल्ली सरकार की ओर से जारी आदेश का उल्लंघन करने के लिए इनमें से दो को गिरफ्तार भी किया है।

जिम
फाइल फोटो

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने रविवार को बताया कि दो जिम मालिकों- कन्हैया लाल और विशाल को गिरफ्तार किया गया है और बाकी मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार किए गए दोनों लोग मादीपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि सरकारी आदेशों के बावजूद पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग, मोती नगर और कीर्ति नगर इलाकों में जिम चलाने वाले मालिकों के खिलाफ चार प्राथमिकियां दर्ज की गईं।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दीपक पुरोहित ने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बचाव एवं नियंत्रण के मकसद से सरकार द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन किए जाने से रोकने के मकसद से प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। कोरोनो वायरस के मद्देनजर जारी दिल्ली सरकार आदेश के मुताबिक जिम और स्पा के संचालन पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है।

बता दें कि, दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 27 हो गई है। इनमें से एक की मौत हो गई है। देश में नए कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं रही हैं। भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव के कुल मामले 300 के पार हो गई हैं।

Previous articleDeclared Bigg Boss winner by Salman Khan, Sidharth Shukla stuns fans by deleting tweet on music video with Shehnaaz Gill aka Punjab’s Katrina Kaif
Next articleकोरोना वायरस: यात्री ट्रेन के बाद अब दिल्ली मेट्रो का परिचालन 31 मार्च तक के लिए बंद