जम्मू-कश्मीर में 20 स्कूली बच्चों के मौत की 15वीं पुण्यतिथि पर व्हाट्सएप स्टेटस के चलते एक रिपोर्टर को मुश्किल में डाल दिया है। पुलिस ने करीब 15 साल पहले हुई इस घटना के संबंध में व्हाट्सएप स्टेटस लगाने पर 23 वर्षीय पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं, रिपोर्टर ने पुलिस से अपने खिलाफ दर्ज केस वापस लेने का आग्रह किया है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बांदीपुर जिले में एक स्थानीय समाचार एजेंसी के लिए काम करने वाले 23 साल के युवा रिपोर्टर साजिद रैना ने 2006 में एक नाव हादसे में मारे गए बच्चों की तस्वीर को अपना व्हाट्सएप स्टेटस बनाया था। उन पर शांति भंग करने तथा डर और दंगा भड़काने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है। बता दें कि, साल 2006 में वुलर झील में नाव पलटने से 20 बच्चों की मौत हो गई थी।
अपने खिलाफ केस दर्ज होने के बाद साजिद रैना ने कहा, “मैंने पुलिस ने अपने खिलाफ दर्ज केस वापस लेने का आग्रह किया है। यह सिर्फ एक व्हाट्सएप स्टेटस था उन बच्चों 20 बच्चों को याद करने के लिए जो हादसे में मारे गए थे। इस पोस्ट के लिए उन्होंने (पुलिस) मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी।” पुलिस ने 23 वर्षीय रिपोर्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का बचाव किया है। साथ ही दावा किया कि यह मामला पत्रकारों के खिलाफ नहीं है।
रैना ने कहा कि केस दर्ज होने के बाद उन्हें दो बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था। मैंने पुलिस केस से बचने के लिए अपने पोस्ट को डिलिट कर दिया था। उन्होंने कहा, “बांदीपोरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मुझे भरोसा दिलाया है कि यह केस वापस ले लिया जाएगा। मुझे विश्वास है कि पुलिस मेरे साथ न्याय करेगी और एफआईआर वापस लेगी। उन्हें मेरे भविष्य और मेरे पेशे के बारे में सोचना चाहिए।”
पुलिस ने चार जून को अपने ट्वीट में लिखा, “बांदीपोरा पुलिस थाने में एफआईआर संख्या 84/2021 के तहत एक व्यक्ति साजिद रैना के खिलाफ 30-05-2021 को व्हाट्सएप स्टेटस के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसके तहत इस सामग्री की और इसके पीछे की मंशा की जांच की जाएगी।”
FIR No. 84/2021 lodged in Police station Bandipora against one person namely Sajid Raina for his WhatsApp status on 30-05-2021 which attracts investigation into the contents and intention behind it. @sujitpchauhan @JmuKmrPolice @KashmirPolice @dcbandipora @KashConvener
— Bandipora Police (@bandiporapolice) June 4, 2021
गौरतलब है कि, 30 मई 2006 को कश्मीर के बारामूला जिले की वुलर झील में एक नाव डूबने से 22 बच्चों की मौत हो गई थी। यह हादसा राज्य की राजधानी श्रीनगर से 50 किलोमीटर की दूरी पर हुआ था। दो स्कूली बसों में सवार होकर पढ़ने वाले बच्चे यहां पिकनिक मनाने के लिए आए थे। इनमें से कुछ बच्चे नाव पर सवार होकर झील में धूमने निकले, जो कि कुछ देर बाद डूब गई थी।