लुधियाना के रहने वाले शख्स के पास स्कोडा कंपनी की ऑक्टेविया गाड़ी थी। वह इस गाड़ी में रोज होने वाली खराबी से इस तरह तंग हो गया था कि, अंत में वह हार मानकर इस स्कोडा कंपनी की अपनी कार को गधों से खींचवाने पर मजबूर हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, वह अपनी गाड़ी की खराबी के चलते कई बार अपनी कार को सर्विस सेंटर पर लेकर गए और कंपनी के लोगों से भी बात की लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इससे परेशान होकर उन्होंने सड़क पर कार को दो गधों से खिंचवाया, दोनों गधों पर गाड़ी का नाम स्कोडा ऑक्टेविया लिखा हुआ था।
कार के ओनर ने एएनआई को बताया कि उन्होंने जब से कार ली है तब से हर दिन कोई न कोई परेशानी आ रही थी। जब कंपनी ने ठीक करने और समस्या का समाधान करने से मना कर दिया तो विरोध का अजीब तरीका निकाला। अपनी स्कोडा आॅक्टेविया को दो गधों से खींचवाया।