देखें वीडियो: जानिए क्या हुआ जब गाड़ी चालक ने लापरवाही के साथ दरवाजा खोला?

0

सड़कों पर पार्किंग की जगह न होने पर कई बार थोड़ी देर के लिए सही आमतौर पर कई लोग अपनी गाड़ियों को कहीं भी लगा देते है और सोचते है कि केवल 1 या 2 मिनट की ही तो बात है। यहां कौन देख रहा है। इस बीच जब गाड़ी से उतरते समय जब गाड़ी का दरवाजा खोला जाता है जब ये पता ही नहीं चलता कौन कहां से आ सकता है।

इस सप्ताह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दिखाया गया है कि गाड़ी चालक की जरा सी लापरवाही किसी की मौत की वजह बन गया। भारत में सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि न सिर्फ हमारी खुद की सुरक्षा बल्कि दूसरों की दूसरा भी एक अहम बात है।

वीडियो में दिखाया गया है कि अचानक से दरवाजा खोलने की वजह से कैसे एक बाइक सवार को टक्कर लग जाती है और वह सामने से आ रहे एक ट्रक की झपेट में आकर अपने जीवन को समाप्त कर देता है। वीडियो में दिखाया गया है कि दरवाजा खोलते समय गाड़ी चालक की जरा सी लापरवाही किसी की मौत की वजह बन गया।

Previous articleNot justifiable to keep Lokpal Act’s operation pending: Supreme Court
Next articleActor Vinod Khanna dies in Mumbai