‘बड़े लोगों के साथ सोए बिना रिपोर्टर-एंकर नहीं बन सकती महिला पत्रकार’, BJP नेता ने शेयर की आपत्तिजनक पोस्ट

0

पिछले दिनों तमिलनाडु में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक महिला पत्रकार का गाल थपथपाने के बाद राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित की जमकर आलोचना हुई थी, जिसके बाद उन्होंने माफी मांग ली है। इस बीच अब राज्य के एक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता ने महिला पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को लेकर फेसबुक पर बेहद आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया है। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद बीजेपी नेता ने अपने फेसबुक से ये पोस्ट डिलीट कर दिया है।राज्य बीजेपी के वरिष्ठ नेता एस. वी. शेखर द्वारा गुरुवार (19 अप्रैल) को शेयर इस पोस्ट में बहुत ही अभद्र टिप्पणियां हैं। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, इस पोस्ट में बीजेपी नेता ने महिला पत्रकारों को लेकर तमाम अश्लील और आपत्तिजनक बातें लिखी हैं। बीजेपी नेता ने साफ लिखा कि ‘बड़े लोगों के साथ सोए बिना कोई भी महिला पत्रकार न्यूज़ एंकर या रीडर नहीं बन सकती।’

रिपोर्ट के मुताबिक इस फेसबुक पोस्ट का शीर्षक था, ‘मदुरई यूनिवर्सिटी, गवर्नर एंड द वर्जिन चीक्स ऑफ ए गर्ल।’ इस पोस्ट में दावा है कि कोई भी महिला बड़े लोगों के साथ सोए बिना न्यूज रीडर (एंकर) या रिपोर्टर नहीं बन सकती। हालांकि, बीजेपी नेता ने अपने फेसबुक से ये पोस्ट हटा लिया है और माफी मांग ली है। शेखर ने कहा कि “मैंने ये पोस्ट बिना मैसेज देखे कर दिया था। इसे लेकर अनजाने में जो महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं।”

बीजेपी नेता ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि, “हाल ही में की गई शिकायतों से कड़वी सच्चाई बाहर आ चुकी है। इन (गाली) महिलाओं ने गवर्नर पर सवाल उठाए हैं। मीडिया के लोग तमिलनाडु के तुच्छ, नीच और असभ्य जन हैं। कुछ अपवाद हैं। मैं सिर्फ उनकी इज्जत करता हूं, अन्यथा तमिलनाडु का पूरा मीडिया अपराधियों, धूर्तों और ब्लैकमेलर्स के हाथ में है।”

शेखर ने फेसबुक पोस्ट की शुरुआत में इसका क्रेडिट ‘थिरूमलाई एस’ नाम के शख्स को दिया है। शेखर ने द इंडियन एक्सप्रेस से बताया कि थिरूमलाई अमेरिका में एक ‘धुर बीजेपी समर्थक’ है। उन्होंने बताया कि, “अमेरिका जाने के दौरान मेरी उनसे मुलाकात हुई। उन्होंने मुझे बताया कि वह पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थक हैं।”

शेखर ने आगे कहा कि, “शेयर करने से पहले मैंने पोस्ट पूरी तरह से नहीं पढ़ी। मैं कभी किसी को गाली नहीं दूंगा। मैं उस पोस्ट को डिलीट करना चाहता था, लेकिन फेसबुक ने ब्लॉक कर दिया है। मैं अगले 24 घंटे तक फेसबुक अकाउंट नहीं खोल सकता।”

चेन्नई के पत्रकारों ने शेखर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ये पत्रकार शुक्रवार को बीजेपी राज्य मुख्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि चेन्नई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक महिला पत्रकार के गाल छूने की वजह से उपजे विवाद के बाद तमिलनाडु के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने माफी मांग ली थी। इसके एक दिन बाद वरिष्ठ के बीजेपी नेता एस. वी. शेखर ने गुरुवार को यह विवादास्पद फेसबुक पोस्ट किया।

Previous articleBJP leader’s deleted post: Can’t be reporters or anchors without sleeping with big shots
Next articleशर्मनाक: पैसे ना देने पर डॉक्टरों ने इलाज करने से किया इंकार, मासूम बच्चे की मौत