वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान निर्वस्त्र नजर आए कनाडा के सांसद, मांगी माफी

0

दुनिया भर में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। वहीं, कोरोना महामारी के इस समय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठकों का चलन बढ़ गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बैठक के कई अजीबोगरीब वीडियो भी देखने को मिले हैं। इस बीच, कनाडा की संसद के एक सदस्य हाउस ऑफ कॉमन्स की डिजिटल माध्यम से चल रही बैठक के दौरान न्यूड देखे गए। सांसद का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

कनाडा

पोंटिएक के क्यूबेक जिले का 2015 से प्रतिनिधित्व कर रहे विलियम अमोस बुधवार को अपने साथी सांसदों की स्क्रीन पर पूरी तरह नग्न अवस्था में दिखे। वैश्विक महामारी के कारण कई कनाडाई सांसद वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संसदीय सत्रों में हिस्सा ले रहे हैं। द कनाडियन प्रेस को प्राप्त एक स्क्रीनशॉर्ट में अमोस एक डेस्क के पीछे खड़े दिख रहे हैं और निजी अंग संभवत: एक मोबाइल से ढके हुए थे।

अमोस ने ई-मेल के जरिए दिए गए बयान में कहा, “यह दुर्भाग्य से हुई गलती थी।” उन्होंने कहा, “जॉगिंग से लौटने के बाद मैं कार्यस्थल पर पहने जाने वाले कपड़े बदल रहा था जब मेरा वीडियो गलती से ऑन हो गया। अनजाने में हुई इस गलती के लिए मैं हाउस ऑफ कॉमन्स के अपने साथियों से दिल से माफी मांगता हूं। निश्चित तौर पर यह अनजाने में हुई गलती थी और यह दोबारा नहीं होगी।’’

विपक्षी ब्लॉक क्यूबेकोइस पार्टी की सांसद, क्लाउडे बेलेफियोलि ने प्रश्नकाल के बाद इस घटना को उठाया और सुझाव दिया कि संसदीय मर्यादा के अनुरूप संसद के पुरुष सदस्यों को ट्राउजर, अंडरवियर, शर्ट और एक जैकेट तथा टाई पहननी चाहिए। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleपश्चिम बंगाल: कांग्रेस प्रत्याशी रेजाउल हक की कोरोना वायरस से मौत
Next articleकोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव जारी, कहीं मतदाता का नाम गायब तो कहीं चली लाठियां