डेरा मुख्यालय में जाने का प्रयास कर रहे कैमरामैन पर जानलेवा हमला, कार भी लेकर भाग गए बलात्‍कारी बाबा के गुंडे

0

हरियाणा के सिरसा में स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय परिसर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे, एक समाचार चैनल के कैमरामैन पर कथित रूप से डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के अनुयायियों ने रविवार(27 अगस्त) को हमला कर दिया। पीड़ित कैमरामैन की पहचान सुनील कुमार 35 के रूप में हुई है।

इतना ही नहीं न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, रेप के दोषी डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के गुंडों ने पत्रकार की कार भी लेकर भाग गये और उनका कैमरा भी कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया। कुमार को हाथ और पैर में चोटें आयी हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने अनुयायियों के कब्जे से लूटी हुई कार बरामद कर ली है और पीड़ित ने अपनी शिकायत दर्ज करा दी है।

कैमरामैन एक पत्रकार के साथ डेरा मुख्यालय में प्रवेश का प्रयास कर रहे थे, उसी दौरान पंथ के अनुयायियों ने उन्हें देख लिया और उनका पीछा करने लगे। कुमार को पास के अस्पताल में ले जाया गया है। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को ई पंचकूला में सीबीआई अदालत द्वारा डेरा प्रमुख को बलात्कार मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद भड़की हिंसा में राम रहीम के अनुयायियों ने कुछ मीडिया कर्मियों पर हमला किया था।

इस बीच जिला प्रशासन ने रविवार सुबह छह से 11 बजे तक के लिए डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों में लगे कर्फ्यू में ढील दी है। यहां 24 अगस्त को धारा 144 लगायी गई थी। डेरा प्रमुख को दोषी करार दिये जाने के बाद हरियाणा में विभिन्न स्थानों पर हुई आगजनी और हिंसा की घटनाओं में 36 लोग मारे गये हैं और 250 लोग घायल हुए हैं। सिरसा में 58 लोग घायल हुए हैं। पड़ोसी राज्यों पंजाब, राजस्थान और दिल्ली में भी हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुई हैं।

Previous articleJan Dhan, Aadhaar, mobile ushered in a social revolution: FM
Next articleCameraman attacked after he tries to enter Dera campus