आठ राज्यों की दस विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। रविवार (9 अप्रैल) को इन सभी सीटों पर उपचुनाव हुए थे। इस उपचुनाव में बीजेपी की लहर साफ तौर पर दिखाई दे रही है। दिल्ली के राजौरी गॉर्डन उपचुनाव में BJP के मनजिंदर सिंह सिरसा भारी मतो से जीत गए हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार दूसरे नंबर हैं, वहीं आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त हो गई है।
फोटो: Oneindiaइन नजीतों पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि राजौरी गॉर्डन के परिणाम से यह साबित हो गया है कि भाजपा दिल में भी है और दिल्ली में भी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को आत्मचिंतन करने की जरूरत है। इस जीत को तिवारी ने सेमाफाइनल करार दिया।
बता दें कि, जिन सीटों के नतीजे आज आने हैं, इनमें राजस्थान-धौलपुर, मध्य प्रदेश- अटेर, बांधवगढ़, झारखंड-लिट्टीपाड़ा, पश्चिम बंगाल-कांठी दक्षिण, असम-धेमाजी, कर्नाटक-नंजनगुड, गुंडलुपेट, हिमाचल, प्रदेश-भोरांजी और सिक्किम- अपर बुरटुक शामिल है।