आजकल जहां बड़े-बड़े नेता अपनी बेटी या बेटे की शादी में करोड़ों के शाही खर्च करने के कारण सुर्खियों में रहते हैं वहीं महाराष्ट्र के औरंगाबाद के एक व्यापारी ने एक अनोखी मिसाल पेश कर दी है।
औरंगाबाद के जाने-माने व्यवसायी अजय कुमार मुनोत की बेटी श्रेया की शादी का बजट 80 से 90 लाख रुपये रखा था, लेकिन अपने एक मित्र की सलाह पर उन्होंने अपना फैसला बदल दिया।
अजय ने फिजूलखर्ची नहीं करने का फैसला किया और सोचा क्यों ना इन पैसों से गरीब लोगों की मदद की जाए।
एनडीटीवी की खबर के अनुसार, अपने मित्र से चर्चा करने और सोच विचार करने के बाद यह फैसला लिया गया कि फाइव स्टार, कैटरिंग और गाने-बजाने की तैयारी में किए जाने वाले लाखों के खर्चे को बचाकर गरीब लोगों के लिए घर बनाया जाए।
प्रशांत नाम के इस व्यापारी ने अपनी बेटी की शादी के मौके पर 90 लोगों को उनके नए घर की चाभी सौपी यह ख़बर ऐसे में और खास हो जाती है जब हाल ही में कर्नाटक के माइनिंग किंग रेड्डी बंधुओं के घर बेटी की शादी में 500 करोड़ से अधिक का खर्च किया गया था।


















